गांधीनगर: देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. कोरोना पर लगाम लगाने के लिए लंबा देशव्यापी तालाबंदी लागू की गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज भी बड़ी संख्या में लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं. ऐसे में गुजरात सरकार ने गुजरातियों को कोरोना महामारी के इस संकट के दौर में बड़ी राहत दी है. गुजरात सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए 14,000 करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर पैकेज की घोषणा की है.
जिसके तहत आवासीय बिजली उपभोक्ता जिनकी रीडींग 200 यूनिट से ज्यादा है उनका 100-यूनिट बिजली बिल एक बार के लिए माफ करने की घोषणा की गई है. इससे अनुमानित 92 लाख बिजली उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा.
राज्य सरकार के सर्कुलर के अनुसार आवासीय बिजली ग्राहकों का लॉकडाउन से पहले की आखरी मीटर रीडिंग और उसके बाद की प्रथम रीडिंग के बीच के अंतर के दैनिक बिजली खपत को 30 दिनों से गुणा किया जाएगा. यदि बिजली की खपत 200 यूनिट प्रति माह या उससे कम है तो बिजली ग्राहक एक एक बार बिजली माफ किया जाएगा.
इस राहत का लाभ राज्य के सभी बिजली वितरण कंपनियों के पात्र छोटे और मध्यम वर्ग के आवासीय बिजली उपभोक्ताओं को अगले बिल में दिया जाएगा. इस राहत का वित्तीय भार राज्य सरकार बिजली वितरण कंपनियों को भुगतान करेगी. जिन लोगों को राज्य सरकार के इस राहत पैकेज से लाभ मिलेगा उनके बिजली बिल में उसका उल्लेख किया जाएगा.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajesh-shukla-becomes-fifth-lokayukta-of-gujarat-governor-administered-oath/