Gujarat Exclusive > यूथ > बेड रेस्ट पर हैं बिग बी, ट्वीट कर दी जानकारी “अब शरीर धीमे होने के संकेत दे रहा है”

बेड रेस्ट पर हैं बिग बी, ट्वीट कर दी जानकारी “अब शरीर धीमे होने के संकेत दे रहा है”

0
620

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन लम्बे वक्त से बीमार चल रहे हैं. उनका 75 फीसदी लिवर खराब हो चुका है और वो 25 फीसदी लिवर के सहारे जिंदा हैं. बावजूद इसके वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. और अक्सर देश और समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय बेबाकी से रखते हैं. लेकिन इस बार बच्चन ने अपनी हेल्थ से जुड़ी अपडेट दी है. बिग बी ने कहा कि अब शरीर धीमे होने के संकेत दे रहा है.

 

इससे पहले अमिताभ बच्चन को कोलकाता में 25वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जाना था, लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से वहां नहीं गए. अमिताभ ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर भी दी थी. इससे पहले भी अमिताभ बच्चन को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसके बाद कहा गया था कि अमिताभ को रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.