Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राजस्थान के चूरू में बड़ा सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत

राजस्थान के चूरू में बड़ा सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत

0
675

राजस्थान के चूरू जिले के सुजानगढ़-सालासर रोड पर कार और ट्रोले के बीच हुई भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे का शिकार 2 महिला, दो पुरुष और एक बच्ची हुए. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में कर लिया है. राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने इस भयंकर सड़क हादसे को लेकर ट्वीट कर दुख जताया.

सड़क हादसे को लेकर सुजानगढ़ पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र शर्मा ने बताया सुजानगढ़-सालासर रोड पर सालासर की ओर से आ रही अल्टो कार की 18 चक्का ट्रोले से जबर्दस्त टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार कबाड़ में तब्दील हो गई. इस हादसे में कार में सवार लोगों में से 3 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य घायल बताए जा रहे हैं.

इस दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलने के फौरन बाद सुजानगढ़ पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने दो अन्य को मृत घोषित कर दिया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/icmr-senior-scientist-infected-with-corona/