Gujarat Exclusive > राजनीति > बिहार चुनाव से पहले RJD को बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता रघुवंश ने दिया इस्तीफा

बिहार चुनाव से पहले RJD को बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता रघुवंश ने दिया इस्तीफा

0
842
  • लालू की पार्टी आरजेडी को चुनाव से पहले लगा बड़ा झटका
  • पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद ने दिया इस्तीफा
  • तेजस्वी से नाराज चल रहे थे रघुवंश प्रसाद

कोरोना की चपेट में आने वाले आरजेडी के पूर्व उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हे दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

उन्होंने एम्स अस्पताल से सीधी रांची रिम्स अस्पताल के पते पर पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को खत लिखकर अपने इस्तीफे की जानकारी दी है. उन्होंने यह खत खुद अपने हाथों से लिखा है.

खत लिखकर इस्तीफे की दी जानकारी

उन्होंने अपने हाथों से लिखे खत में उल्लेख किया जननायक कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद मैं 32 वर्षों तक आपके पीठ पीछे खड़ा रहा.

लेकिन अब नहीं. पार्टी नेता, कार्यकर्ताओं और आमजनों ने बहुत स्नेह दिया, मुझे क्षमा करें.

इससे पहले दिया था पार्टी उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा

लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रहे रघुवंश प्रसाद सिंह ने पहले पार्टी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन अब कोरोना की चपेट में आने के बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

मिल रही जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद को सजा मिलने के बाद जिस तरीके से उनके बेटे तेजस्वी पार्टी को संभाल रहे हैं. उससे वह नाराज चल रहे थे.

यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव में पोस्टर वॉर की एंट्री, नए नारे के साथ RJD ने जारी किया पोस्टर

जेडीयू के पोस्टर के खिलाफ RJD ने जारी किया पोस्टर

बिहार विधानसभा चुनाव से बिल्कुल पहले अभी कुछ दिनों पहले पोस्टर वार की एंट्री हो गई है. इससे पहले जेडीयू ने पोस्टर जारी करते हुए लिखा था विकसित बिहार नीतीश कुमार.

अब उसके जवाब में तेजस्वी की सेना ने भी नया पोस्टर जारी कर बिहार में युवा सरकार बनाने की बात कहकर राज्य के युवाओं को लुभाने की कोशिश किया है.

इस पोस्टर से यह मैसेज देने की कोशिश की जा रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ओल्ड हो गए हैं. उनकी जगह पर नई सोच और युवा को मौका मिलना चाहिए.

उनके इस पोस्टर के बाद माना जा रहा है कि इस चुनाव में तेजस्वी को पार्टी बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-center-attack-news/