Gujarat Exclusive > SBI के ग्राहकों को बड़ा झटका, बचत खाते की ब्याज दरों में कटौती

SBI के ग्राहकों को बड़ा झटका, बचत खाते की ब्याज दरों में कटौती

0
780

अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. खबरों के मुताबिक, एसबीआई ने अपने ग्राहकों बड़ा झटका दिया है. बैंक ने अपने बचत खाते यानी सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज दरों में कटौती का फैसला किया है. बैंक से मिली जानकारी के मुताबिक, सेविंग अकाउंट में जमा की गई एक लाख रुपये की पूंजी पर अब ग्राहकों को 0.25 फीसदी कम ब्याज दिया जाएगा.

माना जा रहा है कि एसबीआई के इस फैसले से 42 करोड़ ग्राहकों के ऊपर सीधा असर पड़ेगा. पहले बैंक में जमा एक लाख रुपये से कम पर 3.25 फीसदी का ब्याज मिलता था. वहीं एक लाख रुपये से अधिक जमा के ऊपर तीन फीसदी ब्याज मिलता था. एसबीआई ने सेविंग अकाउंट के लिए ब्याज दर को तर्कसंगत बनाते हुए सपाट 3 फीसदी सालाना करने का निर्णय लिया है.

वहीं एसबीआई ने विभिन्न परिपक्वता अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज दरों में भी कटौती का ऐलान किया है. नई दरें 10 मार्च से प्रभावी हो चुकी हैं. बैंक ने एक महीने में यह दूसरी बार ऋण ब्याज दरों में कटौती की है. बैंक ने विभिन्न परिपक्वता अवधि के लिये खुदरा मियादी जमा (2 करोड़ रुपये से कम) पर ब्याज दरों में 0.10 प्रतिशत से 0.50 प्रतिशत की कटौती की है. सात दिन से 45 दिन में परिपक्व होने वाले मियादी जमाओं पर ब्याज दर अब 4 प्रतिशत होगी जो पहले 4.50 प्रतिशत थी. एसबीआई ने हाल ही में सेविंग अकाउंट रखने वालों को मिनिमम बैलेंस चार्ज नहीं लेने का फैसला किया था.