Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पेट्रोलियम मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद बोले हरिदीप सिंह पुरी- थोड़ा समय दें

पेट्रोलियम मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद बोले हरिदीप सिंह पुरी- थोड़ा समय दें

0
666

मोदी सरकार के दूसरी बार सत्ता में आने के बाद पहली बार कैबिनेट में बड़ा फेरबदल हुआ है. मोदी सरकार के मंत्रिमंडल का बुधवार शाम को विस्तार किया गया. विपक्ष इस फेरबदल को चुनावी एजेंडा बता रही है. इस नए बदलाव में कई दिग्गज नेताओं का पत्ता काट दिया गया जबकि कई नए चेहरों को जगह दी गई. कुल 43 मंत्रियों ने शपथ ली, जिनमें 15 कैबिनेट और 28 राज्य कक्षा के मंत्री शामिल हैं. Big statement of petroleum minister

देश में जारी है तेल के दामों में वृद्धि Big statement of petroleum minister

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत ऐतिहासिक स्तर को पार कर चुकी है. मोदी मंत्रिमंडल में बदलाव पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में भी किया गया धर्मेंद्र प्रधान की जगह पर हरदीप सिंह पुरी को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. पदभार संभालने के बाद पुरी ने कहा थोड़ा समय दिजिए बढ़ती कीमतों पर काबू पा लिया जाएगा.

कार्यभार संभालने के बाद बोले नए पेट्रोलियम मंत्री थोड़ा समय दें Big statement of petroleum minister

कल केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री का पदभार संभालने के बाद हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती धर्मेंद्र प्रधान की तरह काम करना और उनके द्वारा शुरू किए गए अच्छे कार्यों को जारी रखना है. इस मंत्रालय का कार्य प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष रूप में प्रत्येक नागरिक को प्रभावित करता है. उन्होंने कहा मुझे थोड़ा समय दीजिए. मुझे विषयों पर जानकारी हासिल करने की जरूरत है.

गुरुवार को सरकारी तेल कंपनियों की ओर लगातार दूसरे दिन तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. पेट्रोल की कीमतों में क्षेत्र के आधार 31 से 39 पैसा और डीजल में 15 से 18 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी. भाव वृद्धि के बाद दिल्ली और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार कर गई है. राजस्थान और मध्य प्रदेश में पहले ही पेट्रोल की कीमत 110 रुपए लीटर के पार निकल गया है. Big statement of petroleum minister

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-117/