Bigg Boss 14: कलर टीवी के मशहूर टीवी शो बिग बॉस 14 के विजेता का फैसला हो चुका है. रविवार शाम हुए फिनाले में टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इस शो की विनर बनकर उभरीं. वहीं सिंगर राहुल वैद्य एक बार फिर एक बड़े रियलिटी शो में रनर अप बनकर रह गए. टॉप 2 फाइनलिस्ट में राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक की कड़ी टक्कर थी. कुछ ही वोट्स से पीछे रहकर राहुल वैद्य रनरअप बनें. Bigg Boss 14
रविवार देर रात सलमान खान ने रुबीना दिलैक का हाथ उठाकर उन्हें जीत की मुबारकबाद दी. रुबीना जीत से काफी खुश हैं और खुशी का ठिकाना नहीं है.Bigg Boss 14
‘बिग बॉस 14’ जीतने के बाद रुबीना दिलैक ने फैन्स संग इंस्टाग्राम लाइव कर उनका शुक्रिया अदा किया. उन्हें सपोर्ट और प्यार देने के लिए धन्यवाद कहा. सलमान खान का शुक्रिया अदा किया. जिस तरह सलमान खान ने उनके प्रति साहस और सपोर्ट दिखाया, वह सच में उनके लिए बहुत बड़ी बात रही.Bigg Boss 14
फिर अनलकी रहे राहुल
सिंगिंग स्टार राहुल एकबार फिर अनलकी रहे. यह पहली बार नहीं है जब राहुल वैद्य किसी शो में विनिंग ट्रॉफी के इतने करीब आकर हारे हों. ऐसा उनके साथ पहले भी हो चुका हैं. 2005 में इंडियन आइडल सीजन 1 में राहुल वैद्य सेकंड रनर अप बने थे. साल 2004-2005 में आए इंडिया आइडल सीजन 1 ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं और हमें देश के कुछ बेहतरीन यंग सिंगर्स से मिलवाया था. इस शो से अभिजीत सावंत और अमित साना को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी. लेकिन राहुल वैद्य भी इस शो का अहम हिस्सा रहे थे और उस समय राहुल के भी खूब चर्चे हुए थे.Bigg Boss 14