Gujarat Exclusive > राजनीति > बिहार चुनाव: दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, 10 बजे तक 9.14 फीसदी मतदान

बिहार चुनाव: दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, 10 बजे तक 9.14 फीसदी मतदान

0
590

बिहार विधानसभा 2020 (Bihar Assembly Election 2020) के दूसरे चरण के तहत 94 विधान सभा क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है. ये सीटें राज्य के 17 जिलों में हैं. दूसरे चरण के चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) में कुल 1463 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 146 महिला और एक ट्रान्सजेण्डर उम्मीदवार शामिल हैं.

बिहार में अब वोटिंग (Bihar Assembly Election 2020) ने कुछ तेजी पकड़ी है. चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह दस बजे तक कुल 8.14 फीसदी मतदान हो पाया है.

नीतीश-तेजस्वी ने डाला वोट

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी राजधानी पटना में मतदान किया है. मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सभी को बढ़ चढ़कर वोटिंग करनी चाहिए. सभी अपने इस अधिकार का प्रयोग जरूर करें. आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के बेटे और नेता तेजस्वी यादव अपनी मां राबड़ी देवी के साथ वोट डालने पहुंचे. इस दौरान राबड़ी देवी भी उनके साथ रहीं, यहां राबड़ी ने कहा कि बिहार में बदलाव की गंगा बह रही है, बिहार को बदलाव चाहिए.

यह भी पढ़ें: कपराडा में 85 वर्षीय बुजुर्ग दंपति ने सबसे पहले किया मतदान

तेजस्वी यादव ने कहा कि दूसरे चरण का मतदान (Bihar Assembly Election 2020) शुरू हो गया है, सभी बिहार के लोगों से अपील करूंगा कि सभी लोग वोट करें. परिवर्तन की लहर जो बिहार में बह रही है, आज बिहार के लोग पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, महंगाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार को चुनना चाहते हैं. हमने पीएम को चिट्ठी लिखी है, सवाल पूछे गए हैं उम्मीद है कि पीएम मोदी अपनी रैली में वो इन बातों पर सफाई देंगे.

पहले मतदान, फिर जलपान

इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है- “पहले मतदान, फिर जलपान” बिहार की जनता आज अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए दूसरे चरण का मतदान (Bihar Assembly Election 2020) करने वाली है. सभी मतदाताओं से अपील है कि कोरोना नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी जन-भागीदारी सुनिश्चित कर अपना योगदान अवश्य दें.

इवीएम मशीन में खराबी

वहीं वोटिंग के बीच कई इलाकों से ईवीएम मशीन में खराबी की खबरें सामने आ रही हैं. लोहिया नगर बूथ संख्या 224 संग्रहालय पर, समस्तीपुर के उजियारपुर बूथ संख्या 237 आदर्श मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन खराब हो गई हैं. ईवीएम की तकनीकी खराबी से समय पर मतदान (Bihar Assembly Election 2020) शुरू नहीं हुआ. वहीं, बेगुसराय MRJD कॉलेज सिथत बूथ संख्या 289 भी पर ईवीएम खराब हो गई.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें