Gujarat Exclusive > राजनीति > बिहार चुनाव: तीसरे और अंतिम चरण के लिए वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक 7.69% मतदान

बिहार चुनाव: तीसरे और अंतिम चरण के लिए वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक 7.69% मतदान

0
621

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) के तीसरे और अंतिम चरण के लिए वोटिंग की शुरुआत हो चुकी है. ताजा जानकारी के मुताबिक अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 9 बजे तक 7.69 फीसदी की वोटिंग हुई है.

मालूम हो कि 78 विधानसभा क्षेत्रों से कुल 1204 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं पीएम मोदी ने अंतिम चरण के लिए लोगों से मतदान (Bihar Assembly Election 2020) करने की अपील की है.

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2020 में खत्म हुआ आरसीबी का सफर, हैदराबाद ने बनाई क्वालीफायर-2 में जगह

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है, बिहार विधानसभा चुनावों में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान (Bihar Assembly Election 2020) है. सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं और हां, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें.

 

सीएम नीतीश की अपील

उधर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करके सभी से मतदान (Bihar Assembly Election 2020) करने की अपील की है. उन्होंने कहा, बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 78 सीटों पर मतदान है. इन क्षेत्रों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें. वोट करें. आपका एक वोट बिहार में विकास की गति को जारी रखते हुए इसे एक विकसित प्रदेश बनाएगा.

कई धूरंधर मैदान में

इसी चरण में सिमरी बख्तियारपुर और मधेपुरा सीट पर भी मतदान (Bihar Assembly Election 2020) हो रहा है. सिमरी बख्तियारपुर से विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी और मधेपुरा से जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा अंतिम चरण के मतदान पर तमाम राजनैतिक दलों की साख दांव पर लगी है. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के अलावे वर्तमान सरकार के 11 मंत्रियों विनोद नारायण झा, महेश्वर हजारी, नरेन्द्र नारायण यादव, खुर्शीद अहमद, प्रमोद कुमार, सुरेश शर्मा लक्ष्मेश्वर राय, विजेन्द्र प्रसाद यादव, बीमा भारती, कृष्ण कुमार ऋषि, रमेश ऋषिदेव, समेत 1204 प्रत्याशियों की किस्मत आज ईवीएम में होगी कैद.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें