Gujarat Exclusive > राजनीति > महागठबंधन को एक और झटका, अलग हुए कुशवाहा BSP के साथ बनाएंगे तीसरा मोर्चा

महागठबंधन को एक और झटका, अलग हुए कुशवाहा BSP के साथ बनाएंगे तीसरा मोर्चा

0
686
  • बिहार विधानसभा चुनाव से पहले शुरू हुआ जोड़-तोड़ का सियासी खेल
  • महागठबंधन से अलग हुए राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा
  • मायावती के साथ मिलकर बनाएंगे कुशवाहा तीसरा मोर्चा
  • आज दो बजे प्रेस वार्ता कर कुशवाहा करेंगे इस सिलसिले में बड़ा ऐलान

देश में कोरोना के बढ़ते आंतक के बीच चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. पहले चरण का मदताद 28 अक्टूबर को होगा.

दूसरे चरण की वोटिंग 3 नवंबर जबकि तीसरे और आखिरी चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा. जबकि चुनाव का परिणाम 10 नवंबर को आएगा.

चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही विधानसभा का चुनाव हर दिन रोचक बनता जा रहा है. इस बीच बिहार में होने वाले महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है.

महागठबंधन को एक और झटका

बीते दिनों तमाम कयोसों पर पूर्ण विराम लगाते हुए बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने नीतीश कुमार की जेडीयू में शामिल हो गए है.

अब जानकारी सामने आ रही है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने यूपीए से अपना रिश्ता तोड़ लिया है. इसका औपचारिक ऐलान आज दोपहर बाद किया जा सकता है.

वह बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीएसपी के साथ मिलकर तीसरा मोर्चा बनाएंगे. दोनों पार्टियां कुशवाह के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगी.

यह भी पढ़ें: बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय सीएम नीतीश की पार्टी जेडीयू में हुए शामिल

ट्वीट कर कुशवाहा ने दी जानकारी

पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने इस मामले को लेकर एक ट्वीट किया. कुशवाह ने अपने ट्वीट में लिखा, “आज दोपहर 2 बजे, होटल मौर्य, पटना में आयोजित प्रेस वार्ता के माध्यम से मीडिया एवं रालोसपा के समर्पित साथियों सहित बिहारवासियों को संबोधित करूंगा.”

गौरतलब है कि महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति नही बन पाई थी. इसलिए कुशवाहा ने महागठबंधन से अलग होने के फैसला किया है.

इस बीच जानकारी सामने आ रही थी कि वह एनडीए के साथ भी बातचीत कर रहे थे. लेकिन वहां भी सीटों के बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई थी.

इसलिए अब वह मायावती के साथ मिलकर बिहार के लोगों को तीसरा विकल्प देने की तैयारी कर रहे हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bihar-assembly-election-news-3/