Gujarat Exclusive > राजनीति > बिहार में पहले चरण का मतदान जारी, 3 घंटे में पड़े 7.35 फीसदी वोट

बिहार में पहले चरण का मतदान जारी, 3 घंटे में पड़े 7.35 फीसदी वोट

0
855

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है.

मतदाता सुबह सात बजे से मतदान करने के लिए लंबे लाइनों में खड़े होकर अपने बारी का इंतजार कर रहे हैं. कोरोना संकटकाल के बीच होने वाले चुनाव में हिस्सा लेने वाले लोग कोरोना की गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं.

पहले चरण में राज्य के 16 जिलों के 71 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं.

2.14 करोड़ मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

बिहार चुनाव आयेाग के मुताबिक पहले चरण में 2.14 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनरे लिए 31,371 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. पहले चरण में 114 महिला समेत 1066 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक पहले दो घंटे में यानी 10 बजे तक 7.35 प्रतिशत मतादाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

पहले चरण में 71 सीटों पर हो रहा है चुनाव

पहले चरण की 71 सीटों पर हो रहे चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू 71 में से 35 सीटों पर चुनाव लड़ रही. जबकि उसकी सहयोगी पार्टी भाजपा 29 सीटों पर चुनावी मैदान में है.

विपक्षी राजद 42 सीटों पर वहीं उसकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी 41 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच होने वाले मतदान के बीच दो अलग -अलग जगहों पर दो लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है.

पहली मौत सासाराम के काराकाट विधानसभा के उदयपुर गांव में मतदान करने आये एक अधेड़ की मौत मतदान केंद्र पर हो गई.

जबकि दूसरी मौत नवादा के एक मतदान केंद्र पर बीजेपी के एक पोलिंग एजेंड की हार्टअटैक से मौत हो गई. कुछ जगहों पर ईवीएम खराब होने की जानकारी मिल रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-update-news-india-13/