Gujarat Exclusive > देश-विदेश > टीका नहीं लगवाने वाले विधायकों को बिहार विधानसभा में प्रवेश नहीं मिलेगा, स्पीकर का आदेश

टीका नहीं लगवाने वाले विधायकों को बिहार विधानसभा में प्रवेश नहीं मिलेगा, स्पीकर का आदेश

0
921

पटना: बिहार विधानसभा में सिर्फ उन्हीं विधायकों को प्रवेश दिया जाएगा, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की डोज ली है. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने एक आदेश जारी कर इसकी घोषणा की है. मिल रही जानकारी के अनुसार बिहार विधानसभा का मानसून सत्र कुछ दिनों में शुरू होने वाला है. इस नए आदेश से वैक्सीन की खुराक नहीं लेने वाले विधायकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. Bihar assembly speaker order

बिहार विधानसभा स्पीकर का आदेश Bihar assembly speaker order

विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के आदेश से विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव सबसे ज्यादा असर पड़ेगा. क्योंकि इन दोनों नेताओं ने अभी तक टीका नहीं लगवाया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि वह टीका लगाने वाले अंतिम व्यक्ति होंगे. उनका मानना है कि पहले आम जनता को टीका लगना चाहिए. Bihar assembly speaker order

टीका लगवाने वाले विधायकों को मिलेगी विधानसभा में एंट्री Bihar assembly speaker order

स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने सभी विधायकों से मानसून सत्र से पहले अपने परिवार सहित टीकाकरण करने की अपील की है. साथ ही अपने क्षेत्र के लोगों को टीकाकरण कराने का आग्रह करने की अपील की है. स्पीकर ने कहा कि विधायक के सौजन्य से जिस विधानसभा क्षेत्र में 80 प्रतिशत से अधिक लोगों का टीकाकरण हो जाएगा ऐसे विधायकों को सम्मानित किया जाएगा.

स्पीकर विजय सिन्हा ने कहा कि टीकाकरण ही कोरोना से बचाव का सबसे अच्छा सुरक्षा कवच है. इसलिए एक जनप्रतिनिधि होने के नाते हमारी जिम्मेदारी बढ़ जाती है. Bihar assembly speaker order

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-surat-court/