Gujarat Exclusive > राजनीति > बिहार के मुंगेर में BJP प्रवक्ता को बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

बिहार के मुंगेर में BJP प्रवक्ता को बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

0
312

बिहार में आपराधियों का हौसला एक बार फिर से बढ़ता जा रहा है. मिल रही जानकारी के अनुसार बिहार के मुंगेर में अपराधियों ने भाजपा के बिहार प्रवक्ता अजफर शम्शी को दिनदहाड़े गोली मार दी.

गोली लगने की वजह से शम्शी की हालत गंभीर बताई जा रही है. Bihar BJP spokesperson 

उनको मुंगेर के सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था लेकिन अब बेहतर इलाज के लिए उनको पटना भेजने की तैयारी की जा रही है.

लेक्चर देने गए थे कॉलेज Bihar BJP spokesperson 

मिल रही जानकारी के अनुसार डॉ. अजफर शम्शी भाजपा प्रवक्ता के साथ ही साथ एक प्रोफेसर भी है वह आज सुबह कॉलेज में लेक्चर देने गए थे. Bihar BJP spokesperson 

अपराधी पहले से ही घात लगाकर कॉलेज के गेट पर बैठे थे. वह गेट पर पहुंचे इसी दौरान अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार दी थी.

इस हमले में शम्शी की हालत गंभीर बताई जा रही, गोली लगने से अजफर बुरी तरह जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़े. जिसके बाद उनको फौरन इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस ने दर्ज किया मामला  Bihar BJP spokesperson 

शम्शी को गोली लगने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर फिलहाल छानबीन की जा रही है.

लेकिन शम्शी को हमलावरों ने गोली क्यों मारी इसके बारे में अभी तक पुख्ता जानकारी हाथ नहीं लगी है. Bihar BJP spokesperson 

मिल रही जानकारी के अनुसार हमलावरों ने दो राउंड फायरिंग की थी जिसमें पहली उनके पैर में लगी थी इसी वजह से वह जमीन पर गिर पड़े थे.

मामला सामने आने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी मामले को लेकर मैंने डीजीपी से बात की है.

बिहार में आपराधियों का हौसला एक बार फिर से बढ़ता जा रहा है. राजधानी पटना में बीते दिनों अपराधियों ने पटना एयरपोर्ट पर तैनात इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की गोली माररकर हत्या कर दी थी. Bihar BJP spokesperson 

अपराधी पहले से ही घटनास्थल पर घात लगाकर खड़े थे. जैसे ही रूपेश कुसुम विलास अपार्टमेंट में अपनी गाड़ी लेकर घुसा अपराधियों ने ताबड़तोड़ 6 राउंड फायरिंग कर दी.

वारदात के बाद अपराधी फरार हो गए इस मामले में पुलिस के हाथों अभी तक कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mamta-government-agricultural-law/