Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बिहार के भागलपुर में नाव पलटने से 5 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा लापता

बिहार के भागलपुर में नाव पलटने से 5 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा लापता

0
1151

बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया के गंगा घाट पर आज सुबह 100 लोगों से सवार नाव पलट गई. नाव में बड़ी संख्या मदजूर पुरुष और महिलाएं अपने बच्चों के साथ खेत में बुआई के लिए निकले थे.

लेकिन इस दौरान नाव पलट गई. इस हादसे में प्राथमिक जानकारी के अनुसार 5 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 30 लोगों को बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

20 ज्यादा लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.Bihar boat accident news

खेत में बुआई के लिए निकले थे लोग

मिल रही जानकारी के अनुसार यह लोग खेतों में मकई की बुआई के लिए नाव से निकले थे. घटना नवगछिया के करारी तीनटंगा दियारा में हुआ.

हादसे की जानकारी मिलने के बाद एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य के लिए निकल गई है. फिलहाल पांच लोगों की लाश मिली है. वहीं 20 से ज्यादा लोगों के लापता होने की जानकारी सामने आ रही है.

30 लोगों को नदी में डूबने से बचाया गया है इसमें से 15 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. Bihar boat accident news

नाव पलटने की जानकारी मिलने के बाद स्थानिक लोग डूब रहे लोगों की जान बचाने में जुट गए हैं. स्थानिक गोताखोरों ने 30 से ज्यादा लोगों की जान बचा ली है. लापता लोगों की की तलाश जारी है.

हादसे की जानकारी मिलने के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद गोपालपुर थाने की पुलिस के अलावा जिले के जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.

एनडीआरएफ की टीम भी जल्द ही घटनास्थल पर पहुंचने वाली है. फिलहाल स्थानिक गोताखोर लोगों को बचाने का काम कर रहे हैं.Bihar boat accident news

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-speed-%e2%80%8b%e2%80%8bnews-india/