Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बिहार में नाइट कर्फ्यू के साथ बढ़ी पाबंदियां, दोनों उपमुख्यमंत्री समेत 5 मंत्री संक्रमित

बिहार में नाइट कर्फ्यू के साथ बढ़ी पाबंदियां, दोनों उपमुख्यमंत्री समेत 5 मंत्री संक्रमित

0
444

कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जा रही वृद्धि के बाद राज्य सरकारों ने प्रतिबंधों को लगाना शुरू कर दिया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कल शाम को हुई आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में सख्त फैसला लिए गए हैं ताकि कोरोना के प्रसार को रोका जा सके. बैठक के बाद बिहार सरकार ने ऐलान किया कि 21 जनवरी तक धार्मिक स्थल, मॉल, सिनेमा, क्लब, स्वीमिंग पूल, स्टेडियम, जिम, पार्क बंद रहेंगे.

इसके अलावा बिहार सरकार ने कहा कि आपता प्रबंधन विभाग की बैठक में निर्णय लिया गया है कि 6 जनवरी से 21 जनवरी तक बिहार में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा. कक्षा-8 तक स्कूल बंद रहेंगे. सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय 50% क्षमता के साथ कार्य करेंगे. नौवीं तथा उच्चतर शिक्षा के लिए संस्थान 50% क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे. वैवाहिक समारोह व श्राद्ध कार्यक्रमों में अधिकतम 50 लोगों को अनुमति होगी. दुकानें एवं निजी प्रतिष्ठान रात 8 बजे तक खोले जा सकेंगे.

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इसके अलावा मंत्री अशोक चौधरी, विजय चौधरी भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार 5 मंत्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

इससे पहले लॉकडाउन लागू करने के एक सवाल के जवाब में बिहार के मुख्यमंत्री नितिन कुमार ने कहा था कि बिहार में लॉकडाउन पर फैसला 5 जनवरी की बैठक के बाद लिया जाएगा. हालांकि नीतीश कुमार ने कहा कि उनका समाज सुधार अभियान अभी भी जारी है. बिहार में अभी ऐसी कोई स्थिति नहीं बनी है, लेकिन कल की बैठक के बाद फैसला लिया जाएगा. यहां टेस्टिंग बहुत अच्छे से किया जा रहा है, हर दिन 2 लाख लोगों का टेस्ट किया जा रहा है. लेकिन अब अचानक से पॉजिटिव केस बढ़ गए हैं. कल शाम मौजूदा परिस्थिती को देखने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jp-nadda-attacked-telangana-government/