Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बिहार में कोरोना के रिकॉर्ड 1432 नए मरीज मिले, अपर मुख्य सचिव संक्रमित

बिहार में कोरोना के रिकॉर्ड 1432 नए मरीज मिले, अपर मुख्य सचिव संक्रमित

0
498

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण की गति बेकाबू हो चली है. देश के कई राज्यों में कोरोना भयावह रूप ले रहा है. इस बीच बिहार में मंगलवार को कोरोना का रिकॉर्ड मामला दर्ज किया गया. बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1432 नए केस सामने आए, जो एक दिन का रिकॉर्ड है. राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 18,853 पर पहुंच गया है. अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत बिहार में इस बीमारी से हो चुकी है.

बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए बिहार में नीतीश सरकार ने एक और लॉकडाउन 16 जुलाई से 31 जुलाई तक का फैसला लिया है. गुरुवार से लागू होने वाले लॉकडाउन में इस बार सभी जिला मुख्यालय, सब डिविजनल मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय और नगर निकाय में यह प्रभावी होगा. हालांकि ग्रामीण इलाकों को इस लॉकडाउन में बाहर रखा गया है. इसके साथ ही बिहार में प्लेन और ट्रेन सेवा भी बाधित नहीं होगी.

उधर बिहार की राजधानी पटना में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में 25 लोग एक साथ कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. ऊपर से इस संख्या के बढ़ने की आशंका है क्योंकि बहुत सारे नेताओं और कार्यकर्ताओं के सैंपल लिए गए हैं, इनकी रिपोर्ट धीरे-धीरे सामने आ रही है. सीएम नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल के एक और सदस्य शैलेश कुमार कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और BJP के एक-एक विधायक भी कोरोना से संक्रमित हैं.

वहीं गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. मुख्य सचिव के सेल के पांच कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही पुराना सचिवालय में हड़कंप है. तत्काल कार्यालय को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. मंगलवार को कार्यालय को सैनिटाइज किया गया. पुराना सचिवालय के 33 कर्मियों का सैंपल जांच के लिए लिया गया था। इनमें पांच पॉजिटिव आए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sachin-pilot-tweet/