Gujarat Exclusive > देश-विदेश > रिया की इतनी औकात नहीं कि वो सीएम पर कमेंट करें: बिहार डीजीपी

रिया की इतनी औकात नहीं कि वो सीएम पर कमेंट करें: बिहार डीजीपी

0
537

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को झटका देते हुए मामले की जांच CBI को सौंप दी है. इस फैसले का बिहार डीजीपी ने स्वागत किया है.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा अब जो सच होगा वह बाहर आ जाएगा.
उन्होंने कहा बिहार पुलिस की जांच से बहुत लोगों को डर था, उनकी छटपटाहट का कारण था कि कहीं उनकी पोल न खुल जाए. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि रिया चक्रवर्ती की इतनी औकात नहीं है कि वह बिहार के मुख्यमंत्री पर कमेंट करें.

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का आदेश: CBI करेगी सुशांत केस की जांच, गरम हुई सियासत

सीएम नीतीश की तारीफ

बिहार पुलिस प्रमुख गुप्तेश्वर पांडे ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री की बदौलत ही आज यह केस सीबीआई तक पहुंच पाया है.

उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस जो कर रही थी वह संवैधानिक तरीके से कर रही थी.
बिहार के मुख्यमंत्री की बदौलत ही आज सुशांत का मामला न्याय के समीप आकर खड़ा है.

मुंबई पुलिस गलत थी!

बिहार डीजीपी पांडे ने कहा, ”माननीय सु्प्रीम कोर्ट का फैसला सर्वमान्य होगा.
आज तक मैंने सुना था कि न्यायाधीश भगवान का रूप होते हैं, आज मैंने देख लिया.
मैं न्यायाधीश को सैल्यूट नहीं बल्कि इस फैसले के लिए शाष्टांग प्रणाम करता हूं.”
उन्होंने कहा “बिहार पुलिस को मुंबई पुलिस ने जिस तरह से क्वारंटीन किया वह गलत था.
इस फैसले से देशवासियों के मन में सर्वोच्च न्यायालय ने लोकतंत्र के प्रति आस्था मजबूत की है.”

साथ ही उन्होंने बताया कि कि हम लोगों पर आरोप लगाए गए. जबकि हम लोग सही थे.
बिहार के CM नीतीश कुमार पर रिया की चिप्पणी को लेकर उन्होंने कहा कि CM नीतीश पर कमेंट करने की रिया चक्रवर्ती की औकात नहीं थी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें