Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बिहार डीजीपी ने मुंबई पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- उनकी मंशा नहीं साफ

बिहार डीजीपी ने मुंबई पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- उनकी मंशा नहीं साफ

0
750

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. इस केस की जांच करने बिहार से मुंबई पहुंचे बिहार पुलिस के एसपी विनय तिवारी को क्वारंटाइन कर दिया गया है.

इसकी जानकारी खुद बीएमसी ने दी है. मामला सामने आने के बाद महाराष्ट्र पुलिस के बाद अब बीएमसी पर भी सवाल उठने लगे हैं.

बिहार डीजीपी ने मुंबई पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

अब इस मामले को लेकर खुलकर मुंबई और बिहार पुलिस आमने-सामने आ गई है. बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने मुंबई पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ” मुंबई पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रही.

उन्होंने कहा कि हमारे आईपीएस अधिकारी के साथ कैदी जैसा व्यवहार कर रही है. डीजीपी पांडेय ने कहा यदि महाराष्ट्र सरकार को अपनी पुलिस पर गर्व है.

तो आप बताएं कि 50 दिनों के बाद आपने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले को लेकर क्या किया.”

यह भी पढ़ें: मुंबई पहुंचे पटना एसपी को BMC ने किया क्वारंटाइन, फिर से बढ़ा विवाद

हम सुशांत को न्याय दिलाने को कटिबद्ध 

बिहार डीजीपी पांडेय ने कहा “हम सुशांत को न्याय दिलाने के लिए कटिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर बिहार पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस के खिलाफ एक शब्द भी अभी तक नहीं बोला था.

लेकिन जांच के लिए मुंबई गई बिहार पुलिस का सहयोग नहीं किया जा रहा है. इसलिए अब ऐसा लगता है कि उनकी मंशा साफ नहीं.”

सीएम नीतीश ने जताई नाराजगी

पटना सिटी एसपी विनय तिवारी को क्वारंटाइन करने के मामले को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी नाराज हैं. उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस अपने कानूनी जिम्मेदारी को निभा रही है. ऐसे में एसपी को क्वारंटाइन करना ठीक नहीं.

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने बोला हमला

दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच करने पटना से आए एसपी विनय तिवारी को क्वारंटीन करने के मामले पर कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने महाराष्ट्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है उन्होंने ट्वीट कर लिखा-

लगता है, #BMC और मुंबई पुलिस पगला गए हैं. सुशांत सिंह मृत्यू कांड की जाँच करने आए IPS अफसर तिवारी को 15 अगस्त तक क्वारंटीन कर दिया।जाँच कैसे होगी ?

मुख्यमंत्री तत्काल हस्तक्षेप करें।तिवारी को रिलीज कराएँ और जाँच में मदद करें वरना मुंबई पुलिस पर शक और बढ़े.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sushant-singh-was-suffering-from-bipolar-disorder/