बिहार विधानसभा 2020 (Bihar Election 2020) के पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है. कुल 71 विधानसभा (Bihar Election 2020) सीटों के लिए हुई वोटिंग में 1066 उम्मीदवारों का किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक शाम 6 बजे तक 53.54 फीसदी मतदान हुआ. राजधानी पटना में 52.52 फीसदी वोटिंग हुई.
पहले चरण के मतदान के दौरान कहीं से कोई बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. पहले चरण में राज्य के 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले गए. राज्य निर्वाचन आयेाग के अनुसार, प्रथम चरण में 2.14 करोड़ मतदाताओं के लिए 31,371 मतदान केन्द्र बनाए गए थे. पहले चरण में 114 महिला समेत 1066 उम्मीदवार मैदान में हैं.
यह भी पढ़ें: स्मृति ईरानी को हुआ कोरोना, मंगलवार को बिहार के गोपालगंज में की थी जनसभा
कैमूर में सबसे अधिक मतदान
आयोग के मुताबिक प्रारंभ में कई मतदान केंद्रों में ईवीएम के खराब होने की सूचना मिली थी, लेकिन बाद में इसे ठीक कर लिया गया. पांच बजे तक के मिले आंकड़ों के मुताबिक, सबसे अधिक मतदान 55.95 प्रतिशत कैमूर में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम मुंगेर में 43.64 फीसदी दर्ज किया गया है.
कौन कितने सिटों पर खड़ा
प्रथम चरण के चुनाव (Bihar Election 2020) में एनडीए की ओर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 29, जनता दल युनाइटेड के 35, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के छह और विकासशील इंसान पार्टी के एक प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जबकि महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के 42, कांग्रेस के 21 और भाकपा (माले) के आठ प्रत्याशी उतरे हैं.
कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान
बिहार विधानसभा (Bihar Election 2020) के पहले चरण का चुनाव कड़ी निगरानी और चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ कोरोना को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए बुधवार की सुबह सात बजे शुरू हुआ. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती किए जाने के साथ कुल 31,380 मतदान केन्द्रों के लिए 31,380-31,380 सेट इवीएम एवं वीवीपैट का प्रबंध किया गया था.