Gujarat Exclusive > राजनीति > बिहार में खत्म हुआ दूसरे चरण का मतदान, 54.15 फीसदी लोगों ने किया मताधिकार का प्रयोग

बिहार में खत्म हुआ दूसरे चरण का मतदान, 54.15 फीसदी लोगों ने किया मताधिकार का प्रयोग

0
496

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Election) के दूसरे चरण का मतदान समाप्त हो गया है. दूसरे चरण में 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हुआ. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 54.15 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं बिहार चुनाव 2020 (Bihar Election) के पहले चरण में 55.69 फीसदी मतदान हुआ था.

मतदान के लिए सुरक्षा की चाक-चैबंद व्यवस्था की गई थी. हालांकि इस दौरान कुछ जगहों पर झड़प की खबरें सामने आईं.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का एनडीए पर हमला, कहा- बिहार को मोदी-नीतीश ने मिलकर लूटा, अब बदलाव की बारी

बेतिया में हंगामा

बेतिया के नौतन विधानसभा के कोतराहा के बूथ नंबर 251 पर मतदान के दौरान जमकर हंगामा हुआ. मतदान की पर्ची काटने को लेकर पुलिस और लोगों के बीच झड़प हुई. लोगों ने पुलिस पर पीटने का लगाया आरोप और EVM को तोड़ दिया. इसकी वजह से दो घंटे तक मतदान बाधित रहा. प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद बड़ी मुश्किल से मतदान शुरू हो सका.

वहीं वोटिंग (Bihar Election) के बीच कई इलाकों से ईवीएम मशीन में खराबी की खबरें सामने आईं. लोहिया नगर बूथ संख्या 224 संग्रहालय पर, समस्तीपुर के उजियारपुर बूथ संख्या 237 आदर्श मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन खराब हो गई हैं. ईवीएम की तकनीकी खराबी से समय पर मतदान शुरू नही हुआ. वहीं, बेगुसराय MRJD कॉलेज सिथत बूथ संख्या 289 भी पर ईवीएम खराब हो गई.

94 विधानसभा क्षेत्रों में डाले गए वोट

दूसरे चरण (Bihar Election) में राज्य के 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले गए. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, प्रथम चरण में 2.85 करोड़ मतदाताओं के लिए 41,362 मतदान (Bihar Election) केंद्र बनाए गए थे. दूसरे चरण में 1,463 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है, इनमें से 1316 पुरूष, 146 महिला और एक थर्ड जेंडर शामिल है. इस चरण के चुनाव (Bihar Election) में महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 27 प्रत्याशी हैं जबकि दरौली विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम चार प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें