Gujarat Exclusive > राजनीति > बिहार चुनाव: नीतीश बड़ी बढ़त की ओर, लेकिन पलट सकती है बाजी

बिहार चुनाव: नीतीश बड़ी बढ़त की ओर, लेकिन पलट सकती है बाजी

0
366

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Election Result 2020) के लिए वोटों की गिनती जारी है. दोपहर दो बजे तक 20 फीसदी के करीब ही वोटों की गिनती हो पाई है, इसलिए अभी तक के रुझान बदल भी सकते हैं. हालांकि ताजा रुझानों के हिसाब से भाजपा सरकार बनाती नजर आ रही है. शुरुआती रुझानों (Bihar Election Result 2020) में महागठबंधन आगे चल रहा था लेकिन ईवीएम के वोट काउंट होने लगे तो तस्वीर बदल गई.

ताजा रूझानों (Bihar Election Result 2020) के मुताबिक, अब बीजेपी और जेडीयू का एनडीए 128 सीटों पर आगे है. वहीं आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट का महागठबंधन 106 सीटों पर आगे है. जबकि चिराग पासवान की एलजेपी दो सीटों और अन्य 9 सीटों पर आगे हैं. बहुमत के लिए 122 सीटों का होना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: किसके सिर सजेगा आईपीएल 2020 का ताज? फैसला आज

ऐसे बदल सकती है बाजी

1 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 166 सीटों पर वोटों का अंतर 5000 से कम था. जबकि 123 सीटों पर मतों का अंतर 3000 से कम है. 80 सीटों पर यह आंकड़ा 2000 से भी कम है. 49 सीटों पर मतों का ये अंतर 1000 से भी कम है. 500 वोट से कम मतों के अंतर वाली 20 सीटें हैं जबकि 7 सीटें ऐसी हैं जहां वोटों का मार्जिन 200 से कम है. जाहिर है कि ये सीटें कभी भी रुझान बदल सकती हैं.

परिणाम में हो सकती है देरी

इस बार रुझानों और परिणामों (Bihar Election Result 2020) में थोड़ी देरी हो सकती है क्योंकि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों की संख्या इस बार 72,723 से बढ़ाकर 1,06,515 की गई थी. पोलिंग बूथ में 46.5 प्रतिशत की वृद्धि, कोरोना महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग के उपायों का पालन सुनिश्चित करने के लिए किया गया था.

कांग्रेस ने उठाए ईवीएम पर सवाल

मतगणना (Bihar Election Result 2020) के बीच कांग्रेस नेता उदित राज ने ईवीएम पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “जब मंगल ग्रह और चांद की ओर जाते उपक्रम की दिशा को धरती से नियंत्रित किया जा सकता है तो ईवीएम हैक क्यों नही की जा सकती?”

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें