Gujarat Exclusive > राजनीति > नीतीश कुमार कैबिनेट विस्तार, लालू की पार्टी राजद का दिखा दबदबा

नीतीश कुमार कैबिनेट विस्तार, लालू की पार्टी राजद का दिखा दबदबा

0
110

बिहार में बीजेपी-जदयू की सरकार गिर गई और अब जदयू-राजद की नई सरकार बन गई है. नई सरकार के मंत्रिमंडल का आज विस्तार किया गया. जिसमें लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद का दबदबा देखा गया. शपथ ग्रहण समारोह पटना के राजभवन में आयोजित किया गया. बिहार कैबिनेट विस्तार पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि राजद का हर विधायक, हर कार्यकर्ता इस कैबिनेट का हिस्सा है, भले ही उनका नाम इस कैबिनेट में क्यों न हो. यह तय है कि इसमें सभी शामिल हैं. पूरी कैबिनेट में हर जाति, हर क्षेत्र का ख्याल रखा जाता है.

तेज प्रताप यादव समेत 31 विधायकों ने ली पद की शपथ
आज मंत्रिमंडल के विस्तार में महागठबंधन के विभिन्न घटकों से करीब 31 सदस्यों को शामिल किया गया है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के भाई और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने मंत्री पद की शपथ ली. कुल 31 मंत्रियों ने शपथ ली, कांग्रेस से 2, हम से 1, राजद से 16, जदयू से 11 और एक निर्दलीय विधायक ने मंत्री पद की शपथ ली.

मंत्री पद किसे मिला?
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की टीम में 5 मुस्लिम, 17 ओबीसी/ईबीसी से, 6 स्वर्ण जाति से, 5 एससी समुदाय से मंत्री बनाए गए हैं. जनता दल यूनाइटेड के विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, अशोक चौधरी (एमएलसी), श्रवण कुमार, संजय झा- (एमएलसी), लेसी सिंह, जमा खान, जयंत राज, सुनील कुमार, मदन साहनी, फूलपारस को मंत्री बनाया गया है.

जबकि तेज प्रताप यादव, आलोक मेहता, अनीता देवी, कुमार सर्वजीत, समीर कुमार महासेठ, मोहम्मद शाहनवाज, चंद्रशेखर, रामानंद यादव, सुरेंद्र यादव, कार्तिकेय मास्टर, इसराइल मंसूरी, शमीम अहमद, सुरेंद्र राम, सुधाकर सिंह, ललित यादव और जीत राय राजद कोटे से मंत्री बने हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pahalgam-itbp-bus-fell-into-a-ditch/