कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से कमी दर्ज होने के बाद ऐसा लगने लगा है कि भारत कोरोना की दूसरी लहर से बाहर निकल रहा है. दैनिक मामलों पर काबू पाने के बाद ज्यादातर राज्यों ने पाबंदियों में ढील देना शुरू कर दिया है. इस बीच लॉकडाउन को लेकर बिहार सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय को सामान्य रूप से खोलने का निर्णय लिया गया है. लेकिन टीका लगवा चुके आगंतुक ही कार्यालय में प्रवेश कर सकेंगे. Bihar government lockdown relaxation
बिहार सरकार ने लॉकडाउन से छूट देने का किया ऐलान Bihar government lockdown relaxation
कोरोना की वजह से बिहार में लागू लॉकडाउन से छूट देने की जानकारी देते हुए सीएम नीतीश कुमार ने सिलसिलेवार ट्वीट कर लिखा ” कोरोना स्थिति की समीक्षा के बाद सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय को सामान्य रूप से खोलने का निर्णय लिया गया है. टीका प्राप्त आगंतुक कार्यालय में प्रवेश पा सकेंगे.” Bihar government lockdown relaxation
11वीं-12वीं तक के स्कूल 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे Bihar government lockdown relaxation
एक अन्य ट्वीट में सीएम नीतीश ने लिखा “विश्वविद्यालय, सभी कॉलेज, तकनीकि शिक्षण संस्थान, सरकारी प्रशिक्षण संस्थान, ग्यारहवीं एवं बारहवीं तक के विद्यालय 50% छात्रों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे. शैक्षणिक संस्थानों के व्यस्क छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मियों के लिए टीकाकरण की विशेष व्यवस्था होगी.” Bihar government lockdown relaxation
सीएम की अपील अब भी सावधानी की जरूरत
कोरोना के दैनिक मामलों में कमी दर्ज होने के बाद बिहार में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बिहार में अनलॉक-3 छह जुलाई को पूरा हो रहा है. सोमवार को अनलॉक-3 तक के परिणामों की समीक्षा क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में की गई थी. बैठक के बाद ही छूट देने का फैसला किया गया है. इस छूट के साथ अब बिहार में रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकान का संचालन 50% बैठने की क्षमता के साथ हो सकेगा. बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी भी सावधानी की जरूरत है. Bihar government lockdown relaxation
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/yogi-government-mayawati-attack/