Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पटना में इंडिगो स्टेशन मैनेजर की हत्या, तेजस्वी ने CM नीतीश से की इस्तीफे की मांग

पटना में इंडिगो स्टेशन मैनेजर की हत्या, तेजस्वी ने CM नीतीश से की इस्तीफे की मांग

0
687

बिहार में आपराधियों का हौसला एक बार फिर से बढ़ता जा रहा है. राजधानी पटना में कल शाम अपराधियों ने पटना एयरपोर्ट पर तैनात इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की गोली माररकर हत्या कर दी.Bihar indigo manager murdered

मिल रही जानकारी के अनुसार अपराधी पहले से ही घटनास्थल पर घात लगाकर खड़े थे.

जैसे ही रूपेश कुसुम विलास अपार्टमेंट में अपनी गाड़ी लेकर घुसा अपराधियों ने ताबड़तोड़ 6 राउंड फायरिंग कर दी.

वारदात के बाद फरार हुए अपराधी Bihar indigo manager murdered

फायरिंग की आवाज सुनने के बाद स्थानिक लोग जब घटनास्थल पर पहुंचे तो अपराधी वहां से हथियार लहराते हुए फरार हो गए. इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.

स्थानिक लोगों ने देखा की गाड़ी में रूपेश घायलावस्था में पड़ा है. 6 राउंड गोली लगने से उनका सीना पूरी तरह से छलनी हो चुका था. Bihar indigo manager murdered

उसके बाद स्थानिक लोगों ने राजाबाजार स्थित एक निजी अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

तेजस्वी ने ट्वीट कर नीतीश सरकार पर बोला हमला  

मामला सामने आने के बाद विपक्षी दल सीएम नीतीश पर हमलावर हो गए हैं. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पटना की घटना पर दुख का इजहार करते हुए नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा “सत्ता संरक्षित अपराधियों ने पटना में एयरपोर्ट मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की उनके आवास के बाहर गोलियाँ मार हत्या कर दी. Bihar indigo manager murdered

वह मिलनसार और मददगार स्वभाव के धनी थे. उनकी असामयिक मृत्यु से बहुत दुःखी हूँ. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.”

मिल रही जानकारी के अनुसार अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम देने वाले रेकी की थी. मैनेजर रूपेश की हर गतिविधियों की पूरी जानकारी थी.

उनके आने-जाने से लेकर उनका घर तमाम तैयारियों के साथ अपराधियों हत्या के इस वारदात को अंजाम दिया. Bihar indigo manager murdered

फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-23/