Gujarat Exclusive > राजनीति > बिहार में शराबबंदी कानून पर तेजस्वी का बड़ा हमला, सीएम को करार दिया शराब माफिया

बिहार में शराबबंदी कानून पर तेजस्वी का बड़ा हमला, सीएम को करार दिया शराब माफिया

0
350

बीते साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को हार का सामना करना पड़ा था. हार का स्वाद चखने के बाद से ही तेजस्वी यादव लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं.

आज तेजस्वी यादव ने बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए नीतीश कुमार को ही शराब माफिया करार दिया. Bihar liquor ban law Tejashwi attack

इतना ही नहीं उन्होंने कहा सबूत मिलने के बाद भी सरकार आरोपी मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही.

शराबबंदी कानून को लेकर तेजस्वी का सीएम से सवाल Bihar liquor ban law Tejashwi attack

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश से सवाल किया कि क्यों अभी तक मंत्री रामसूरत राय से इस्तीफा नहीं लिया गया?

उनको बर्खास्त नहीं किया गया? जबकि उनके भाई की ज़मीन पर चल रहे एक स्कूल से पिछले साल बड़ी मात्रा में शराब ज़ब्त हुई थी. Bihar liquor ban law Tejashwi attack

पुलिस ने बरामद की 9 लाख लीटर शराब

इतना ही नहीं उन्होंने नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सबूत हैं तब भी विधानसभा में मंत्री और मुख्यमंत्री ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया. Bihar liquor ban law Tejashwi attack

एक एजेंसी ने रिसर्च स्टडी में कहा है कि बिहार में लगभग 30 लाख लीटर से अधिक शराब लाया जा चुका है. पुलिस खुद स्वीकार करती है कि उसने 9 लाख लीटर शराब बरामद किया है.

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि मंत्री रामसूरत राय के एक प्लाट से भारी मात्रा में शराब की बरामद हुई है. नीतीश कुमार जी लगातार कहते हैं कि शराबबंदी पूरी तरह सफल है.

नीतीश जी के मंत्रीमंडल में लगभग 64% मंत्री दागी हैं. कई मंत्रियों पर बलात्कार, अपहरण और हत्या के गंभीर मामले हैं. Bihar liquor ban law Tejashwi attack

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mamta-banerjee-released-video-hospital/