Gujarat Exclusive > देश-विदेश > महाराष्ट्र के बाद बिहार में भी 10 दिनों के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन

महाराष्ट्र के बाद बिहार में भी 10 दिनों के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन

0
273

महाराष्ट्र के बाद अब बिहार में भी लॉकडाउन को 10 दिनों के लिए बढ़ाने का राज्य सरकार ने फैसला लिया है. 15 मई तक चलने वाले इस लॉकडाउन को अब बढ़ाकर 25 मई तक कर दिया गया है. इस दौरान जरूरी सेवाओं के लिए दी गई छूट पहले की तरह जारी रहेगी. बिहार के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लॉकडाउन को बढ़ाने के फैसले की जानकारी दी. Bihar lockdown extended

सीएम नीतीश ने दी जानकारी Bihar lockdown extended

मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने ट्वीट कर लिखा “आज सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गयी. लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है. अतः बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है.” Bihar lockdown extended

महाराष्ट्र में फिर बढ़ा लॉकडाउन Bihar lockdown extended

कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन लगाने का फैसला किया था. आदेशों के मुताबिक 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया था. लेकिन दैनिक मामलों में कोई खास कमी नहीं दर्ज होने पर सरकार ने अगले 15 दिनों के लिए लॉकडाउन को बढ़ने का फैसला किया है. इस दौरान जरूरी सेवाओं के लिए दी गई छूट पहले की तरह जारी रहेगी. लेकिन नए लॉकडाउन के लिए कुछ नए नियम बनाए गए हैं. अब महाराष्ट्र में एंट्री के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट को अनिवार्य कर दिया गया है. Bihar lockdown extended

गौरतलब है कि देश के अन्य राज्यों के तरह बिहार में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है. बिहार के शहरी इलाकों के बाद कोरोना छोटे शहरों, कस्बों और गांवों में भी बेकाबू हो चुका है. हर गुजरते दिन के साथ हालात बिगड़ते जा रहे हैं. नीतीश सरकार बिहार में कोरोना की चैन तोड़ने के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाने से पहले आपदा प्रबंधन समू‍ह के अधिकारियों के साथ बैठक किया. बैठक के बाद बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया था जिसे अब बढ़कर 25 मई तक कर दिया गया है. Bihar lockdown extended

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bengal-violence-governor-charges/