Gujarat Exclusive > देश-विदेश > चुनाव आयोग के आदेश पर हटाए गए मुंगेर DM और SP, एक फिर भड़की हिंसा

चुनाव आयोग के आदेश पर हटाए गए मुंगेर DM और SP, एक फिर भड़की हिंसा

0
492

बिहार विधानसभा चुनाव के सरगर्मियों के बीच बिहार के मुंगेर में एक बार फिर से हिंसा भड़क गई है. मूर्ति विसर्जन की घटना को लेकर आज एक बार फिर बवाल खड़ा हो गया.

बीते दिनों में होने वाली घटना से नाराज गुस्साए लोगों ने पूरब सराय थाने में आग लगा दी है. इतना ही नहीं उपद्रवियों ने एसपी दफ्तर पर भी धावा बोलते हुए जमकर हंगामा किया.

चुनाव आयोग के आदेश पर हटाए गए मुंगेर DM और SP

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि मुंगेर में जारी हिंसा के बीच राज्य चुनाव आयोग ने जिला के डीएम और एसपी को हटाने का आदेश जारी किया है.

बीते दिनों मुंगेर में दुर्गा पूजा में मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में 1 की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे.

घटना के बाद से ही स्थानिक लोग एसपी लिपि सिंह को हटाने की मांग कर रहे थे क्योंकि वह जेडीयू सांसद आरसीपी सिंह की बेटी हैं.

अब इस पूरे मामले की जांच मगध कमिश्नर असगबा चुबा आओ करेंगे और वह अपनी जांच रिपोर्ट 7 दिनों के अंदर आयोग को सौंपेंगे.

बिहार के मुंगेर में फिर भड़की हिंसा 

बिहार के मुंगेर में एक बार फिर होने वाली हिंसा के बाद हालाता तनावपूर्ण बने हुए हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं होने से लोग नाराज हैं.

फिलहाल हालात को काबू में करने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को बुला लिया गया है.

मामले को लेकर शुरू हुई थी राजनिती

बीते दिनों तेजस्वी यादव ने मुंगेर हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि कहीं ना कहीं इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सवालों के घेरे में खड़े हो रहे हैं क्योंकि वही राज्य के गृहमंत्री है.

इस मौके पर तेजस्वी ने कहा कि स्थाननीय लोगों का कहना है कि एक से ज्यादा की मौत हुई है. मुंगेर हिंसा की जो वीडियो जो सामने आई है वह दर्दनाक और दिल दहला देने वाले हैं.

पुलिस को जनरल डायर बनने का आदेश किसने दिया- तेजस्वी

इस मौके पर तेजस्वी नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस पूरे मामले में डबल इंजन की सरकार की भूमिका रही है. उन्होंने पूछा कि पुलिस को जनरल डायर बनने की अनुमति किसने दी.

उन्होंने कहा कि इस मामले की हाईकोर्ट की निगरानी में जांच होनी चाहिए और जिलाधिकारी और एसपी को फौरन पद से हटा दिया जाना चाहिए.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/munger-violence-tejashwi-news/