Gujarat Exclusive > राजनीति > बिहार में एक बार फिर बनेगी NDA की सरकार, PM मोदी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

बिहार में एक बार फिर बनेगी NDA की सरकार, PM मोदी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

0
847

बिहार विधानसभा का चुनाव तीन चरणों में संपन्न हुआ था. लेकिन कल पूरे दिन चलने वाली मतगणना के बाद भी तस्वीर साफ नहीं हुई थी बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा.

लेकिन आधी रात के बाद तस्वीर साफ हो ही गई. महागबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव के साथ कड़े मुकाबले के बाद आखिरकार नीतीश कुमार की नैया पार हो ही गई.

243 में से 125 सीटों पर जीत हासिल कर बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने वाली है.

कांटे की टक्कर के बाद एनडीए को मिली कामयाबी

बिहार में सत्ता विरोधी लहर और महागठबंधन से कांटे की टक्कर के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए ने बिहार में बहुमत का जादुई आंकड़ा(122) को पार कर लिया है.

सत्तारूढ़ गठबंधन यानी एनडीए बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से 125 सीटों पर जीत हासिल की.

जबकि तेजस्वी यादव की अगुवाई में चुनाव लड़ने वाली राजद और महागठबंधन ने 110 सीटों पर कामयाबी हासिल की है.

पिछले साल के मुकाबले जदयू को हुआ नुकसान

एक बार फिर से चुनाव में शादनार कामयाबी हासिल करने के बाद नीतीश कुमार के लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है.

लेकिन इस बार उनकी पार्टी जदयू को 2015 जैसी सफलता नहीं मिली है. पिछले चुनाव में जदयू को 71 सीटों मिली थी.

लेकिन 2020 में होने वाले चुनाव में पार्टी को सिर्फ 43 सीट जीतने में कामयाबी हासिल हुई है.

बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने पर भाजपा में खुशी का माहौल छाया हुए है. राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है.

मिल रही जानकारी के अनुसार पीएम मोदी आज शाम 6 बजे बीजेपी हेडक्वॉर्टर पहुंचेंगे और बिहार चुनाव में जीत को लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

इस मौके पर बीजेपी के कई नेता भी पीएम मोदी के साथ मौजूद रहने वाले हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-update-news-india-16/