Gujarat Exclusive > राजनीति > बिहार चुनाव से पहले PM मोदी ने दिया बड़ा सौगात, 3 पेट्रोलियम प्रोजेक्ट का किया लोकार्पण

बिहार चुनाव से पहले PM मोदी ने दिया बड़ा सौगात, 3 पेट्रोलियम प्रोजेक्ट का किया लोकार्पण

0
549
  • PM मोदी ने बिहार के लोगों को दिया बड़ा सौगात
  • पेट्रोलियम क्षेत्र की तीन प्रमुख परियोजनाओं का किया लोकार्पण
  • पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर दुख का किया इजहार
  • नीतीश कुमार को एनडीए के चेहरा के रूप में दिया समर्थन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने बिहार के लोगों को बड़ी सौगात दी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने पेट्रोलियम क्षेत्र की तीन प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण किया.

इस परियोजना में पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर गैस पाइपलाइन का दुर्गापुर बांका खंड सहित दो एलपीजी बॉटलिंग प्लांट शामिल हैं.

उन्होंने 17 फरवरी 2019 को इस परियोजना का शिलान्यास किया था.

अब बनेगा बिहार उर्जा का पावरहाउस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे ऊपर कहीं न कहीं बिहार का कर्ज है. इस मौके पर उन्होंने बिहार को ऊर्जा का पावरहाउस भी करार दिया.

देश में दिन प्रतिदिन बढ़ने वाले कोरोना के नए मामलों का भी उल्लेख करते हुए कहा कि आज भी कोरोना हमरे बीच मौजूद है. इसलिए जबतक कोरोना की दवा नहीं बन जाती तब तक ढील नहीं दिया जा सकता है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस से पहले के लिए लोगों से सरकारी नियमों का पालन करने की भी अपील की.

यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा में नाम सामने आने पर भड़के येचुरी, कहा-जहरीले भाषण देने वालों पर कब होगी कार्रवारी?

नीतीश कुमार को एनडीए के चेहरे के रूप में दिया समर्थन

इस मौके पर उन्होंने बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीख किया और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के चेहरे के रूप में समर्थन का ऐलान किया.

उन्‍होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने न्‍यू इंडिया और न्‍यू बिहार के लक्ष्‍य पूरे करने में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से बिहार विकास के मामले में पीछा था.

यहां पर बेहतर सड़क कनेक्टिविटी और इंटरनेट कनेक्टिविटी पर चर्चा नहीं होती थी. लेकिन नीतीश कुमार ने न्‍यू इंडिया और न्‍यू बिहार की लक्ष्‍य प्राप्ति के लिए अहम भूमिका निभाई है.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार में होने वाला सुशासन हमें उम्मीद है कि आगे भी जारी रहेगा.

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लोगों को संबोधित करते हुए कहा पीएम मोदी ने कहा, ‘कार्यक्रम की शुरुआत में मुझे एक दुखद खबर आपके साथ साझा करनी है.

बिहार के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह हमारे बीच नहीं रहे हैं.

इसलिए मैं नीतीश जी से आग्रह करूंगा कि रघुवंश प्रसाद जी ने अपनी आखिरी चिट्ठी में जो भावना प्रकट की है उसको पूरा किया जाए.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/raghuvansh-prasad-passed-away/