Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बिल गेट्स लगवा चुके हैं कोरोना वैक्सीन, साझा किया अनुभव

बिल गेट्स लगवा चुके हैं कोरोना वैक्सीन, साझा किया अनुभव

0
363

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) ने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है. इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर के जरिये दी है. बिल गेट्स (Bill Gates) ने कोरोना वैक्सीन को लेकर अपने अनुभव को लोगों से साझा किया और बताया कि वे इसे लेने के बाद अच्छा महसूस कर रहे हैं.

इस सप्ताह के अंत में उन्होंने (Bill Gates) ट्वीट करते हुए कहा, “65 साल की उम्र होने का एक फायदा यह है कि मैं कोविड-19 वैक्सीन के लिए योग्य माना गया हूं. इस हफ्ते मुझे मेरी पहली खुराक मिली और मुझे काफी अच्छा लग रहा है.”

यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर रैली में हिंसा के बाद दिल्ली के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद

गेट्स (Bill Gates) ने आगे लिखा, “सभी वैज्ञानिकों, ट्रायल प्रतिभागियों, नियामकों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को शुक्रिया, जो हमें यहां तक लेकर आए हैं.”

 

गेट्स पर लगे थे आरोप

बता दें कि गेट्स (Bill Gates) ने पिछले दिनों कोरोना और इसके खिलाफ बनाई गई वैक्सीन को लेकर कई आरोप लगाए. पहले खबरें फैलाई गई थीं कि कोरोना बिल गेट्स (Bill Gates) और दवा कंपनियों की मिली-भगत है ताकि इससे दवाओं का निर्माण करने वाली कंपनियों को फायदा हो. फिर ये सुनने में आया कि कोरोनावायरस वैक्सीन के जरिए वह लोगों के शरीर में एक माइक्रोचिप डलवाना चाहते हैं.

पीएम मोदी की तारीफ

बता दें कि गेट्स (Bill Gates) ने पीएम मोदी की सराहना की थी. बिल गेट्स ने लिखा कि जिस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस से निपटने की कोशिशें कर रही हैं, उस समय साइंटिफिक इनोवेशन और वैक्सीन उत्पादन क्षमता में भारत के नेतृत्व को देखकर खुशी महसूस होती है. बिल गेट्स ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की.

बिल गेट्स देश में कोरोना की बिगड़ती हालात को देखकर काफी चिंतित हैं. वो पहले भी कई कोरोना महामारी को लेकर सतर्क रहने की चेतावनी दे चुके हैं. उन्होंने कहा था कि कोरोना की स्थिति में सुधार तो होगा ही लेकिन ये इतना आसान नहीं है. उन्होंने कहा था कि नए स्ट्रेन पर काबू पाने के लिए तेजी से काम करना होगा.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें