देश में कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से कमी दर्ज की जा रही है. लेकिन कोरोना के नए स्ट्रेन का खतरा अभी भी बरकरार है. इस बीच देश में बर्ड फ्लू का खतरा मंडराने लगा है.
बीते 10 दिनों में देश के कई राज्यों में लाखों पक्षी मृत मिले हैं. जिसके बाद 4 राज्य हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, केरल और राजस्थान ने बर्ड फ्लू की पुष्टि कर दी है. Bird flu confirmation
इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई अन्य राज्य भी अलर्ट हो गए हैं. इतना ही नहीं दिल्ली में एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है.
4 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि Bird flu confirmation
मिल रही जानकारी के अनुसार राजधानी दिल्ली में बने इस कंट्रोल रूम से रोजाना उन कदमों पर नजर रखा जाएगा जो राज्य सरकारों द्वारा बर्ड फ्लू को देखते हुए उठाए जाएंगे.
फिलहाल 6 राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं लेकिन आधिकारियों रूप से अभी तक 4 राज्यों ने इसकी पुष्टि की है.
राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, केरल, हरियाणा और गुजरात और केरल में बर्ड फ्लू के मामले मिल चुके हैं.
झालावाड़ में धारा 144
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के पॉन्ग डैम की झील में हजारों की संख्या में मारे गए प्रवासी पक्षियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. Bird flu confirmation
हरियाणा के बरवाला क्षेत्र में रहस्यमय तरीके से मर रहीं मुर्गियों की वजह से इलाके में एवियन फ्लू का भय है. यहां करीब एक लाख मुर्गी और चूजों की मौत हो चुकी है.
मुर्गियों के रहस्यमय तरीके से मरने का सिलसिला 5 दिसंबर से शुरू हुआ था. वहीं राजस्थान के झालावाड़ में धारा 144 लागू कर दी गई है.
झालावाड़ में 250 कौवों की मौत के बाद वहां बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है.
गुजरात में भी दहशत
गुजरात के जूनागढ़ में भी बर्ड फ्लू का खतरा मंडराता दिखाई दे रहा है. यहां मानावदर तहसील के बाटवा के नजदीक एक साथ 53 पक्षी मृत हालत में मिलने से हड़कंप मच गया है.
पक्षियों के मृत हालत में पाए जाने की जानकारी जैसे ही वन विभाग को दी गई वन विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई.
इतनी बड़ी तादाद में पक्षियों के मृत हालत में पाए जाने को लेकर सभी पक्षियों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. Bird flu confirmation
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-update-news-23/