Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में बढ़ा बर्ड फ्लू का खतरा, कौवों बाद गाय भी मृत हालत में मिली

गुजरात में बढ़ा बर्ड फ्लू का खतरा, कौवों बाद गाय भी मृत हालत में मिली

0
1003

गांधीनगर: देश सहित गुजरात में कोरोना संकट के बीच बर्ड फ्लू का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. गुजरात के 4 जिलों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं.

वहीं अब गायें भी संक्रमित हो रही हैं. सूरत जिले के बारडोली और वडोदरा जिले के सावल में बर्ड फ्लू के कारण कई गायों की मौत हो गई है. Bird Flu Gujarat cow

इन दोनों जगहों से भेजे गए नमूनों की रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि की गई है.

कौवे के बाद गायों में बर्ड फ्लू की पुष्टि

इससे पहले रविवार को मृत पाए गए कौवे में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी. सूरत में पशुपालन विभाग के एक अधिकारियों के अनुसार, बारडोली में दो स्थानों से गायों के नमूने भोपाल भेजे गए थे रिपोर्ट में बर्ड फ्लू पॉजिटिव बताया गया है.

25 गायों की मौत के बाद हरकत में जिला प्रशासन  Bird Flu Gujarat cow

गुजरात की आर्थिक राजधानी माने जा रहे सूरत में बर्ड फ्लू का संकट बढ़ता जा रहा है. सिंगणपोर में एक और रिंग रोड पर एक बिजली घर के पास चार कौवे मृत पाए गए.

हालांकि इन कौवे ने बर्ड फ्लू के कोई लक्षण नहीं मिला. वहीं वडोदरा जिले के सावली तालुका के वसंतपुरा गाँव में 30 कौवे की अचानक मौत हो गई.

जिनके सैंपल भोपाल भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. Bird Flu Gujarat cow

वडोदरा में बर्ड फ्लू के बढ़ते आंतक के बाद जिले पशुपालन विभाग की टीम हरकत में आ गई है. बर्ड फ्लू के मामले पर रोक लगाने के लिए पोल्ट्री उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है.

सावली तालुका में भी 25 गायों की मौत हुई जिसके बाद वसंतपुरा गांव के गायों का सैंपल लिया गया इन गायों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. Bird Flu Gujarat cow

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujrat-bird-flu-entry/