Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के पादरा में बढ़ा बर्ड फ्लू का खतरा, डभासा के तालाब में पाए गए मृत पक्षी

गुजरात के पादरा में बढ़ा बर्ड फ्लू का खतरा, डभासा के तालाब में पाए गए मृत पक्षी

0
625

वडोदरा: पादरा के डभासा गांव के तालाब में मृत पाए गए पक्षियों की वजह से बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ गया है. डभासा तालाब में 20 सफेद पक्षियों की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है.

मृत पाए गए पक्षियों के सैंपल जांच के लिए भोपाल भेज दिया गया है. Bird flu risk in Gujarat

मृत पाए गए पक्षियों का सैंपल भेजा गया  Bird flu risk in Gujarat

डभासा के तालाब में एक साथ 20 पक्षियों की मौत की सूचना मिलते ही पादरा वन विभाग और जीवदया संस्था की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.

डभासा तालाब के तट पर 20 पक्षियों की मौत की सूचना मिलने पर मौके पर भीड़ जमा हो गई.

गुजरात के पादरा में बढ़ा बर्ड फ्लू का खतरा

वन विभाग की एक टीम मृत पक्षियों के मौत का कारण जानने के लिए नमूने जांच के लिए भोपाल भेज दिया है. Bird flu risk in Gujarat

गौरतलब है कि वडोदरा के सावली तालुका में मृत कौवों में पहले ही बर्ड फ्लू के लक्षण दिखाई दिया था.

राज्य के 4 जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि Bird flu risk in Gujarat

गुजरात के जूनागढ़, सूरत, वड़ोदरा और वलसाड जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. इसके अलावा तापी, कच्छ, नर्मदा और मेहसाणा में भी पक्षियों की मौत की खबरें सामने आ रही है.

राज्य में बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा) का पहला मामला 8 जनवरी को सामने आया था. Bird flu risk in Gujarat

जब सौराष्ट्र के जूनागढ़ में दो पक्षियों के नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद सूरत जिले के बारडोली में बर्ड फ्लू की भी पुष्टि हुई थी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/guidelines-election-commission/