Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के अमरेली में 26 अंगुलियों वाली बच्ची की पैदाईस, देखने के लिए लोगों की लगी भीड़

गुजरात के अमरेली में 26 अंगुलियों वाली बच्ची की पैदाईस, देखने के लिए लोगों की लगी भीड़

0
694

गुजरात के अमरेली जिले में एक बच्ची 26 हाथ और पैर की अंगुलियों के साथ दुनिया में आई. इस अजीबो-गरीब बच्ची की पैदाईस के बाद लोगों में कोतुहल बढ़ गई.और दूर-दूर से बच्ची को देखने के लिए होस्पीटल आ पहुंचे. परिवार में इस अजीबो-गरीब बच्ची की पैदाईस के बाद खुशी का माहौल छाया हुआ है.

अमरेली जिले के राजुला गांव में रहने वाले एक दंपति के यहां 7 साल बाद बच्चा होने खुशी देखने को मिली. लेकिन 26 अंगुलियों वाली बच्ची की पैदाईस के बाद परिवार के लोगों में दोहरी खुशी का माहौल छाया है इतना ही नहीं इस बच्ची को लोग दूर-दूर से देखने भी आ रहे हैं.

इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बच्ची के परिवार के सदस्यों का कहना है कि सोनोग्राफी से लेकर सभी रिपोर्ट सामान्य थी. लेकिन26 अंगुलियों वाली बच्ची की पैदाईस की वजह से परिवार में खुशी का माहौल छाया हुआ है.