Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत में महंगा पड़ा जन्मदिन का जश्न, पुलिस ने 7 को किया गिरफ्तार

सूरत में महंगा पड़ा जन्मदिन का जश्न, पुलिस ने 7 को किया गिरफ्तार

0
1422

सूरत: गुजरात में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. बीते कुछ दिनों से अहमदाबाद के बाद सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले सूरत में दर्ज किए जा रहे हैं.

कोरोना के बढ़ते कहर पर लगाम लगाने के लिए सरकार दिशा-निर्देश बनाकर लोगों से इसका पालन करने की अपील कर रही हैं.

बावजूद इसके लोग नियमों का उल्लंघन कर खुद के साथ ही साथ दूसरे लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

ऐसा ही एक मामला सूरत के वेसू से सामने आया है. जिसमें कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन कर सार्वजनिक रूप से जन्मदिन का जश्न मनाया गया.

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक युवती सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्रवाई 

मिल रही जानकारी के अनुसार शहर के वेसू इलाके में रहने वाले 25 वर्षीय निकुंज मोदी का 14 अगस्त को जन्मदिन था.

निकुंज ने अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाया. सार्वजनिक रूप से सड़क पर कुल 8 दोस्तों ने मिलकर केक काटकर जन्मदिन का जश्न मनाया.

यह भी पढ़ें: गुजरात बीजेपी नेता की हत्या के साजिश का पर्दाफाश, शार्पशूटर गिरफ्तार

कोरोना काल को लेकर जारी दिशा-निर्देशों की उल्लंघन

इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस ने मामले को गंभीरता लेते हुए जांच शुरू की थी. वीडियो में दिखने वाले चेहरे के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोरोना संकटकाल में सार्वजनिक रोड पर जन्मदिन का जश्न मनाने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

गौरतलब है कि कोरोना संकटकाल की वजह से लागू नियम के मुताबिक सार्वजनिक कार्यक्रम में 4 से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध है.

इसके अलावा मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना भी अनिवार्य कर दिया गया. जन्मदिन का जश्न मनाने वाले इस वीडियो में इन सभी नियमों को अनदेखा किया गया है.

उमरा पुलिस निकुंज मोदी और उसके दोस्तों के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/heavy-to-very-heavy-rainfall-forecast-for-next-five-days-in-gujarat/