Gujarat Exclusive > देश-विदेश > एलन मस्क के रिकॉर्ड निवेश के बाद बिटकॉइन की कीमत में भारी उछाल

एलन मस्क के रिकॉर्ड निवेश के बाद बिटकॉइन की कीमत में भारी उछाल

0
323

Bitcoin Latest News: दुनिया के सबसे धनी शख्स एलन मस्क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) ने पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) में 1.5 अरब डॉलर का निवेश किया है. इस खबर के फैलते ही बिटकॉइन की कीमतें अपने अब तक के उच्चतम स्तर (ऑल टाइम हाई) पर पहुंच गई हैं. Bitcoin Latest News

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला द्वारा निवेश की घोषणा की जाने के बाद लंदन में सोमवार दोपहर बिटकॉइन की कीमत 10 फीसद के उछाल के साथ 42,595 डॉलर पर पहुंच गई. Bitcoin Latest News

यह भी पढ़ें: राज्यसभा में पीएम मोदी के भाषण ने किया भावुक तो आठवले ने लगवाए ठहाके

यह पहला मौका है जब बिटकॉइन की कीमतें 44,000 डॉलर के पार पहुंची हैं। भारतीय मुद्रा के हिसाब से यह 33 लाख रुपये से भी ज्यादा हो गई है. Bitcoin Latest News

बिटकॉइन की कीमतें सोमवार को भी रिकॉर्ड हाई पर थीं. बिटकॉइन $44,795 के स्तरों पर कारोबर कर चुका है. लेकिन जैसे ही टेस्ला ने आधिकारिक रूप से ऐलान किया तो बिटकॉइन की कीमत एक झटके में करीब 15 फीसदी भाग गई. Bitcoin Latest News

2020 में बढ़ा बिटकॉइन का प्राइज

इस इनवेस्टमेंट के साथ टेस्ला विवादास्पद क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन को सपोर्ट करने वाली अब तक की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है. इसके अलावा, टेस्ला ने कहा है कि वह अपने प्रोडक्ट्स के लिए डिजिटल क्वॉइन में पेमेंट्स लेना शुरू करेगी. बिटकॉइन के लिए पिछला साल बेहतरीन रहा है. 2020 में इसके प्राइसेज 4 गुना हो गए हैं. Bitcoin Latest News

क्या है क्रिप्टोकरेंसी

बता दें कि क्रिप्टोकरेंसी एक ऐसी मुद्रा है, जिसे डिजिटल माध्यम के रूप में निजी तौर पर जारी किया जाता है. यह क्रिप्टोग्राफी और ब्लॉकचेन जैसी डिस्ट्रीब्यूटर लेजर टेक्नोलॉजी (डीएलटी) के आधार पर काम करती है. सरल शब्दों में कहें, तो ब्लॉकचेन एक ऐसा बहीखाता है, जिसमें लेनदेन को ब्लॉक्स के रूप में दर्ज किया जाता है और क्रिप्टोग्राफी का इस्तेमाल कर उन्हें लिंक कर दिया जाता है. बिटकॉइन सबसे अधिक प्रचलित क्रिप्टो करेंसी है. Bitcoin Latest News

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें