Gujarat Exclusive > देश-विदेश > संसद में बीजेपी राहुल के माफी पर अड़ी, राहुल ने माफी मांगने से किया इनकार

संसद में बीजेपी राहुल के माफी पर अड़ी, राहुल ने माफी मांगने से किया इनकार

0
361

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है. राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं इनसे कभी माफी नहीं मांगूंगा. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली को रेप कैपिटल कहा था. ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी वाले हल्ला कर रहे हैं. मेक इन इंडिया की बात प्रधानमंत्री ने की थी तो मैंने रेप इन इंडिया कहा है.’

राहुल गांधी ने कहा, ‘नॉर्थ ईस्ट को जला दिया है. बवाल, बेरोजगारी और मंदी से ध्यान भटकाने के लिए हमारे बयान को मुद्दा बनाया जा रहा है लेकिन मैं इनसे कभी माफी नहीं मांगूंगा. नरेंद्र मोदी ने दिल्ली को रेप कैपिटल कहा था. मैंने इतना कहा था कि प्रधानमंत्री मेक इन इंडिया की बात करते हैं लेकिन जहां देखो रेप इन इंडिया बन चुका है. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में रेप की घटनाओं में बढ़ावा क्यों हो रहा है. और मोदी इस संवेदनशील मामले को लेकर कुछ भी नहीं बोलते. इतना ही नहीं राहुल ने मोदी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी हिंसा को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं.

गौरतलब हो कि झारखंड की रैली में राहुल गांधी ने कहा था कि हिंदुस्तान बलात्कार की राजधानी बन गया है. शुक्रवार को इसी पर हंगामा हुआ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत कई महिला सांसदों ने राहुल गांधी से माफी की मांग की. राहुल गांधी ने मेक इन इंडिया की तुलना रेप इन इंडिया से की थी.