Gujarat Exclusive > राजनीति > राहुल गांधी ने देश के लोकतंत्र की तुलना गद्दाफी और सद्दाम से की, भाजपा का पलटवार

राहुल गांधी ने देश के लोकतंत्र की तुलना गद्दाफी और सद्दाम से की, भाजपा का पलटवार

0
495

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है. BJP angry on Rahul statement

राहुल गांधी ने एक ऑनलाइन बातचीत में हिस्सा लेते हुए कहा कि इराक और लीबिया में चुनाव होता था और चुनाव करवाने वाले लोग जीतते थे.

अमेरिका के ब्राउन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर आशुतोष वार्ष्णेय के साथ होने वाली बातचीत में राहुल गांधी ने देश के लोकतंत्र की तुलना गद्दाफी और सद्दाम से करते हुए कहा कि इन देशों के तानाशाह चुनाव में हिस्सा लेते थे.

राहुल के बयान पर भड़की भाजपा BJP angry on Rahul statement

राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा नेताओं ने पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राहुल गांधी की बातों पर टिप्पणी करना बेकार है क्योंकि वे विचार से नहीं करते.

पता नहीं वे किस ग्रह पर रहते हैं. देश के लोकतंत्र की तुलना गद्दाफी और सद्दाम हुसैन से करना जनता का अपमान है. BJP angry on Rahul statement

गद्दाफी और सद्दाम जैसा इस देश में 1975 से 77 केवल 2 ही साल हुआ.

राहुल गांधी न जाने कौन से ग्रह पर रहते हैं BJP angry on Rahul statement

वहीं इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुझे लगता है राहुल गांधी को भी पार्टी इजाजत नहीं दे रही.

वे कुछ भी बोलते रहते हैं. उनकी बात पर जवाब देना बंद कर देना चाहिए. BJP angry on Rahul statement

अमेरिका के ब्राउन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर आशुतोष वार्ष्णेय के साथ ऑनलाइन बातचीत में राहुल गांधी ने आगे कहा कि लीबीया और इराक में भी चुनाव होता था. BJP angry on Rahul statement

लोग वोटिंग भी करते थे. लेकिन वोटों की सुरक्षा के लिए कोई संस्थागत ढांचा नहीं होता था. इतना ही नहीं राहुल ने कहा कि चुनाव चुनाव वह नहीं कि लोग मतदान केंद्र में जाकर मशीन का बटन दबा दें.

बल्कि चुनाव वह होता है जो देश के ढांचा को ठीक तरीके से चलाने और न्यायपालिका को निष्पक्ष बनाने के लिए देश को सुचारु रूप से चलाने के लिए करवाया जाता है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-34/