Gujarat Exclusive > गुजरात > बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान, गुजरात में दो नए चेहरे को मिला मौका

बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान, गुजरात में दो नए चेहरे को मिला मौका

0
1030

गुजरात के 4 राज्यसभा सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होने वाला है. गुजरात में मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच होने वाला है.ऐसे में बीजेपी ने आज अपने दो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. लेकिन कांग्रेस अभी भी उम्मीदवारों के नाम को लेकर मंथन कर रही है. बीजेपी ने अभय भारद्वाज और रमीलाबेन बारा के नाम का किया ऐलान किया है.

राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 13 मार्च को है. ऐसे में कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने से पहले मंथन कर रही है. माना जा रहा है कि कांग्रेस शक्ति सिंह गोहिल, गुजरात प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री भरत सोलंकी, कांग्रेस महासचिव दीपक बाबरिया, वरिष्ठ नेता बालूभाई पटेल पर दांव लगा सकती है.

इन राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल होगा खत्म

भाजपा के चुनीभाई गोहेल, लालसिंह वडोदिया और शंभूप्रसाद टूंडिया और कांग्रेस के मधुसूदन मिस्त्री का कार्यकाल खत्म हो रहा है. ऐसे में जो सीटें खाली होंगी, उनके लिए दोनों दल तैयारियों में जुटे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-bjp-adopted-new-approach-before-rajya-sabha-elections-increased-risk-of-cross-voting/