पिछले कई दिनों से मध्य प्रदेश में राजनीतिक उथल-पथल के बीच बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने 11 उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी कर दी. इस सूची में 9 नाम तो बीजेपी नेताओं के हैं जबकि 2 नाम एनडीए के सहयोगी दलों के नेताओं के हैं. बीजेपी ने नो-रिपीट फॉर्मूला के तहत राज्यसभा चुनाव में कई दिग्गज नेताओं का टिकट काट दिया है और उनकी जगह नए चेहरों को राज्यसभा में भेजने का फैसला किया है. उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होने के बाद गुजरात के बीजेपी नेता शंभु प्रसाद टुंडिया पार्टी के इस फैसले नाराज नजर आ रहे हैं.
गुजरात की चार राज्यसभा सीटों से तीन पर बीजेपी और एक पर कांग्रेस का कब्जा है. बीजेपी से लालसिंह वडोदिया, शंभु प्रसाद टुंडिया और चुनीभाई गोहेल जैसे राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है. बीजेपी ने गुजरात से अपने इन पुराने राज्यसभा सदस्यों की जगह नए चेहरों को टिकट दिया है. जिसके बाद एक बार फिर राज्यसभा सदस्य बनने का सपना देखने वाले शंभु प्रसाद टुंडिया नाराज हो गए हैं.
सीएम रुपाणी के आवास पर हुई बैठक
टुंडिया की नाराजगी की खबर मिलने के बाद मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने तत्काल प्रभाव से पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक बुलाते नाराजगी पर चर्चा की.साथ ही साथ नाराज टुंडिया को मनाने के लिए कुछ लोगों को इस बैठक में जिम्मेदारी भी दी गई.
कांग्रेस कोणी विधायकों ने की बैठक
गुजरात की दो राज्यसभा सीट पर कांग्रेस वर्तमान आकड़ों को देखने के बाद कामयाब होती नजर आ रही है. चुनाव से पहले जहां पटेल, आदिवासी, और ओबीसी समुदाय के कांग्रेसी विधायक मांग कर रहे हैं. वहीं कोणी विधायकों ने राज्यसभा चुनाव से पहले एक एकजुटता दिखाने के लिए गांधीनगर सर्किट हाउस में बैठक कर अपने समुदाय के उम्मीदवार को राज्यसभा भेजने की मांग कर रहे हैं.
बीजेपी ने 2 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान
गुजरात की 4 राज्यसभा सीटों के लिए 26 मार्च को होने वाले चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी ने बुधवार को गुजरात से अभय भारद्वाज और रामिलाबेन बारा को राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया. लेकिन संभावना जताई जा रही है कि बीजेपी एक उम्मीदवार को और मैदान में उतार सकती है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/congress-targeted-the-government-said-priyanka-if-the-government-gets-free-time-by-demolishing-then-pm-should-also-speak-on-corona-sensex/