Gujarat Exclusive > देश-विदेश > 4 राज्यों में BJP को बड़ी जीत, कांग्रेस के किले में आम आदमी पार्टी की सेंधमारी

4 राज्यों में BJP को बड़ी जीत, कांग्रेस के किले में आम आदमी पार्टी की सेंधमारी

0
402

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव के ये नतीजे बीजेपी के लिए ऐतिहासिक रहे हैं. बीजेपी ने पांच में से चार राज्यों में जीत हासिल की है. देश में राजनीतिक रूप से सबसे महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है. इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में कई इतिहास रच दिया है.

उत्तर प्रदेश के अलावा, बीजेपी ने उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भी जीत हासिल की है. वहीं दूसरी ओर सीमावर्ती राज्य पंजाब में आम आदमी पार्टी ने तमाम पारंपरिक पार्टियों का सूपड़ा साफ कर ऐतिहासिक जीत हासिल की है. कांग्रेस के किले में आम आदमी पार्टी ने सेंधमारी कर बड़ा झटका दिया है. आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव में शपथ लेंगे.

उत्तर प्रदेश में 37 साल बाद बदला इतिहास

योगी आदित्यनाथ पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद फिर से चुने जाने वाले उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री हैं. इससे पहले उत्तर प्रदेश के इतिहास में संपूर्णानंद, हेमवती नंदन बहुगुणा, मुलायम सिंह यादव, मायावती समेत कई मुख्यमंत्री सत्ता में लौट चुके हैं, लेकिन किसी ने भी अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं किया है.

भगवंत मान शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव में लेंगे शपथ

पंजाब की सभी 117 सीटों पर 20 फरवरी को मतदान हुआ था. पंजाब विधानसभा चुनाव बीजेपी, पंजाब लोक कांग्रेस और संयुक्त अकाली दल-ढिंढसा साथ मिलकर लड़ने का फैसला किया था. इसके अलावा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अपने दम पर चुनावी मैदान में उतरे थे. पंजाब में झाडू ने कमाल कर दिया है. पंजाब में AAP ने 92 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं सत्तारूढ़ कांग्रेस ने केवल 18 सीटें जीतीं है.

उत्तराखंड में भी कांग्रेस को भारी हार का करना पड़ा सामना

उत्तराखंड में भी बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है. बीजेपी ने 70 में से 47 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि कांग्रेस को सिर्फ 19 सीटों पर जीत मिली है. हालांकि, भाजपा के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि पुष्कर सिंह धामी, जिनके नेतृत्व में चुनावी लड़ाई हुई, 6579 मतों से अपनी सीट हार गए. इसके अलावा कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत को भी हार का सामना करना पड़ा.

गोवा में बीजेपी ने 40 में से 20 सीटें जीती हैं जबकि कांग्रेस ने 11 सीटों पर जीत हासिल की है. गोवा में बीजेपी की जीत के बावजूद उसके दोनों उपमुख्यमंत्री मनोहर अजगांवकर पेरनेम सीट से 6000 वोटों से और चंद्रकांत कावलेकर को 3,000 वोटों से हार गए है. ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली है. गोवा में तृणमूल को 5.21 फीसदी वोट मिले. मणिपुर में भी बीजेपी को शानदार जीत मिली है. उसने 60 में से 32 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि कांग्रेस समेत अन्य पार्टियां दोहरे आंकड़े तक पहुंचने में नाकाम रही हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/presidential-election-bjp-way-easy/