Gujarat Exclusive > गुजरात > मोरवा हडफ उपचुनाव, भाजपा उम्मीदवार निमिषा सुथार भी कोरोना पॉजिटिव

मोरवा हडफ उपचुनाव, भाजपा उम्मीदवार निमिषा सुथार भी कोरोना पॉजिटिव

0
1104

गोधरा: पंचमहल जिले की मोरवा हडफ विधानसभा सीट के लिए शनिवार को शांतिपूर्ण माहौल में उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हुआ था. BJP candidate Corona infected

कोरोना महामारी के बीच आयोजित होने वाले मतदान में लोगों की ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखी, नतीजा यह निकला कि सिर्फ 42 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि मोरवा हडफ विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी निमिषा बेन सुथार की कोरोना की रिपोर्ट सकारात्मक आई है.

भाजपा उम्मीदवार कोरोना संक्रमित BJP candidate Corona infected

मिल रही जानकारी के अनुसार, भाजपा उम्मीदवार निमिषा सुथार में कोरोना के सामान्य लक्षण दिखने के बाद उन्होंने अपना परीक्षण करवाया था. BJP candidate Corona infected

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद फिलहाल खुद को होम आईसोलनेशन में कर लिया है. माना जा रहा है कि उपचुनाव प्रचार के दौरान वह कई लोगों के संपर्क में आई थी.

चुनाव के बाद कोरोना का टेस्ट करवाने से भाजपा उम्मीदवार कोरोना की सुपर स्प्रेडर साबित हो सकती हैं.

चुनाव आयोग से मतदान रद्द करने की हुई थी मांग BJP candidate Corona infected

उल्लेखनीय है कि गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मोरवा हडफ और गांधीनगर मनपा चुनाव रद्द करने की मांग की गई थी.

हालांकि गांधीनगर चुनाव को चुनाव आयोग ने रद्द करने का फैसला किया था. लेकिन मोरवा हडफ उपचुनाव की तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया था.

इसकी जगह पर आयोग ने चुनाव को लेकर कुछ सख्तियों को लागू कर दिया था. BJP candidate Corona infected

उल्लेखनीय है कि मोरवा हडफ विधानसभा सीट से भूपेंद्र खांट 2017 में बतौर निर्दलीय चुनाव जीता था. लेकिन उनके अनुसूचित जनजाति के प्रमाण पत्र को लेकर होने वाले विवाद के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी सदस्यता को रद कर दिया था.

विधानसभा अध्यक्ष के इस फैसले को खांट ने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. कोर्ट में उनकी याचिका अभी भी लंबित है.

लेकिन भूपेंद्र खांट की बीमारी की वजह से मौत हो गई थी. जिसके बाद से यह सीट खाली थी. BJP candidate Corona infected

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-educational-institute-rt-pcr-test/