Gujarat Exclusive > राजनीति > नंदीग्राम में ममता बनर्जी के सामने होंगे TMC छोड़कर BJP में आए शुभेंदु अधिकारी

नंदीग्राम में ममता बनर्जी के सामने होंगे TMC छोड़कर BJP में आए शुभेंदु अधिकारी

0
392

BJP Candidate List: पश्चिम बंगाल में होने वाले आगामी विधानसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पार्टी ने अभी पहले दो चरणों के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है. भाजपा ने टीएमसी छोड़ बीजेपी में आए शुभेंदु अधिकारी को नंदीग्राम से टिकट दिया है जहां से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं. वहीं क्रिकेटर अशोक डिंडा को मोयना सीट से मैदान में उतारा गया है. BJP Candidate List

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया. अरुण सिंह ने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति ने 57 सीटों के लिए नामों पर अपनी मुहर लगाई है. इससे पहले ममता बनर्जी की अगुआई वाली तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी. BJP Candidate List

आजसू के लिए छोड़ी बाघंडी सीट

नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी को टिकट दिया गया है. वह नंदीग्राम से ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. भाजपा ने अपने लिए 56 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है जबकि सहयोगी पार्टी आजसू के लिए बीजेपी ने बाघंडी सीट छोड़ी है. पहले चरण के लिए खेजरी सीट से शांतनु प्रमाणिक, झारग्राम से सुखमय सतपती, खडकपुर से तपन भूइया, मेदनीपुर से संबित दास को टिकट दिया है, जबकि बीजेपी ने बाघंडी सीट आजसू के लिए छोड़ी है. BJP Candidate List

गौरतलब है कि साल 2016 में बीजेपी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में महज़ तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी. हालांकि इस बार पार्टी पूरी ताकत के साथ बंगाल में अपनी ज़मीन मज़बूत करने की कोशिश में जुटी हुई है. बीजेपी ने राज्य में 200 से ज्यादा सीटे जीतने का दावा किया है. बता दें कि 294 विधानसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 8 चरणों में मतगदान की शुरुआत होगी. वोटों की गिनती 2 मई को होगी. BJP Candidate List

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें