Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में भाजपा के उम्मीदवारों ने ‘कमल छाप’ मास्क पहनकर किया प्रचार

अहमदाबाद में भाजपा के उम्मीदवारों ने ‘कमल छाप’ मास्क पहनकर किया प्रचार

0
292

अहमदाबाद: जैसे-जैसे अहमदाबाद नगर निगम चुनाव धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है. शहर में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. गुजरात धीरे-धीरे कोरोना की चपेट से बाहर निकल रहा है. BJP candidate ‘lotus print’ mask campaign

इस बीच होने वाले चुनाव में भाजपा उम्मीदवार कमल छाप मास्क पहनकर चुनावी प्रचार करते हुए नजर आए. BJP candidate ‘lotus print’ mask campaign

कोरोना काल में हो रहा है चुनाव BJP candidate ‘lotus print’ mask campaign

कोरोना महामारी के दौरान होने वाले चुनावों में लोगों को अपनी पार्टी की ओर आकर्षित करने के लिए सभी दलों के उम्मीदवारों द्वारा कुछ नया करने की कोशिश की जा रही है.

ऐसे में अहमदाबाद के गोता वार्ड से बीजेपी के उम्मीदवार चुनाव प्रचार के लिए कमल प्रिंट मास्क पहने लोगों के बीच पहुंच गए. BJP candidate ‘lotus print’ mask campaign

जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान पूर्व मेयर बिजल पटेल भी मौजूद रहीं. नामांकन फार्म भरने की समय सीमा समाप्त होने के साथ ही पार्टी के सभी उम्मीदवार अब दिन प्रतिदिन प्रचार को गति दे रहे हैं.

वोटरों को लुभाने की कोशिश जारी BJP candidate ‘lotus print’ mask campaign

वोटरों को अपनी ओर आकृषित करने के लिए सियासी पार्टियां रोड शो और बाइक रैलियां भी आयोजित कर रही हैं. BJP candidate ‘lotus print’ mask campaign

इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा, आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM पार्टी गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव में अपने उम्मीदवार उतार रही है.

जिसकी वजह से गुजरात का सियासी पारा चुनाव से पहले काफी गर्म हो चुका है. तमाम पार्टी के उम्मीदवार लोगों का विश्वास जीतने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

हालांकि कई जगहों पर लोग नेताओं के प्रति नाराजगी भी दिखा रहे हैं.

मतदान की तारीख नजदीक आते ही सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. भाजपा और आम आदमी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को सौंप दी है. BJP candidate ‘lotus print’ mask campaign

लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता किसको जनादेश देगी. अहमदाबाद नगर निगम चुनाव के लिए मतगणना 23 फरवरी को होगी. BJP candidate ‘lotus print’ mask campaign

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/narmada-bjp-leader-independent-candidate/