Gujarat Exclusive > राजनीति > भवानीपुर उपचुनाव: ममता बनर्जी की बढ़ सकती है परेशानी, BJP प्रत्याशी ने की शिकायत

भवानीपुर उपचुनाव: ममता बनर्जी की बढ़ सकती है परेशानी, BJP प्रत्याशी ने की शिकायत

0
982

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में भवानीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने प्रियंका टिबरेवाल को चुनावी मैदान में उतारा है. बीजेपी ने ममता बनर्जी के नामांकन पर सवाल उठाया है. भाजपा का कहना है कि ममता बनर्जी ने अपनी उम्मीदवारी पत्र में उनके खिलाफ दर्ज पांच पुलिस मामलों का खुलासा नहीं किया. हालांकि भाजपा के इस आरोप का तृणमूल कांग्रेस ने खंडन किया है.

ममता बनर्जी को भवानीपुर उपचुनाव जीतना जरूरी है. अगर वह सफल नहीं हुईं तो उनकी सीएम की कुर्सी चली जाएगी. आपको बता दें कि ममता बनर्जी को विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने मात दे दी थी. उसके बाद यह स्थिति पैदा हुई है.

इस मामले में तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि ममता बनर्जी को सिर्फ घटना का खुलासा करने की जरूरत थी और अगर चार्जशीट में नाम वास्तव में है.

उधर भाजपा प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल ने भवानीपुर के रिटर्निंग ऑफिसर को पत्र लिखकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने अपने पत्र में कहा कि ममता बनर्जी के खिलाफ पांच पुलिस मामले दर्ज किए गए हैं और वह इसका खुलासा करने में विफल रही हैं. गौरतलब है कि ममता बनर्जी के खिलाफ ये सभी पांच मामले असम में दर्ज किए गए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amit-shah-hindi-diwas-greetings/