Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अमित शाह और जेपी नड्डा का बड़ा दावा, कहा- BJP की 4 राज्यों में फिर बनेगी सरकार

अमित शाह और जेपी नड्डा का बड़ा दावा, कहा- BJP की 4 राज्यों में फिर बनेगी सरकार

0
171

उत्तर प्रदेश में सातवें चरण पर होने वाले मतदान के लिए चुनावी प्रचार आज समाप्त हो गया है. इस बीच केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली के बीजेपी दफ्तर में संयुक्त प्रेस को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह और जेपी नड्डा ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि भाजपा राज्यों में फिर से सरकार बनाने वाली है.

संयुक्त प्रेस को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि हमें चुनाव प्रचार से लगता है कि चार राज्यों(गोवा, उत्तराखंड, मणिपुर, उत्तर प्रदेश) में जहां हम सरकार में थे, वहां की जनता ने हमें फिर से चुनने का निर्णय लिया है. इसके अलावा अमित शाह ने कहा कि हम चारों राज्य में फिर से सरकार बनाने जा रहे हैं. पंजाब में हम अपनी स्थिति को बहुत बेहतर करेंगे. हमने पहली बार पंजाब में गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में चुनाव लड़ा है.

संयुक्त प्रेस को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था में बहुत बड़ा परिवर्तन योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आया है. प्रदेश में सभी प्रकार के आपराधिक घटनाओं में 30% से 70% तक की कमी आई है. सभी माफिया जेल में बंद हैं. महिलाएं और बच्चियां अब खुद को सुरक्षित महसूस करतीं हैं. शाह ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में बहुत मज़बूती के साथ भाजपा फिर से सरकार बनाने जा रही है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यूक्रेन में युद्ध के बीच फंसे भारतीय नागरिक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 4 मार्च तक हमें यूक्रेन की सीमा तक 16,000 भारतीय नागरिकों को लाने में सफलता मिली है. 13,000 से ज़्यादा लोगों को भारत वापस लाया जा चुका है. अगले 24 घंटे में 16 और फ्लाइट वापस आ जाएंगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/reet-bahuguna-son-joins-sp/