अहमदाबाद: गुजरात के 6 नगर निगमों के चुनावों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. भाजपा जहां शुरुआती रुझान में बहुमत की ओर बढ़ रही है, वहीं गुजरात कॉलेज में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने की खबर सामने आ रही है. BJP Congress workers clash
मतगणना के दौरान आपस में भीड़े कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता
अहमदाबाद के गुजरात कॉलेज में वोटों की गिनती चल रही है, लेकिन इसी दौरान वहां मौजूद भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. BJP Congress workers clash
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ता मोबाइल फोन के साथ मतगणना केंद्र जा रहे थे. जब हमने आपत्ति की तो वह हाथापाई पर उतारू हो गए.
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सत्ता में रहने की वजह से पुलिस भी भाजपा कार्यकर्ताओं को ऐसा करने से नहीं रोक रही. BJP Congress workers clash
मामला सामने आने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कर दिया.
उल्लेखनीय है कि ईवीएम में कल देर रात छेड़छाड़ की अफवाह के बाद, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुजरात कॉलेज और एलडी इंजीनियरिंग कॉलेज पर धावा बोल दिया था.
नारेबाजी होने पर कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति पैदा हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का काफिला घटनास्थल पर पहुंचा.
पुलिस ने आश्वासन दिया कि कॉलेज में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है. BJP Congress workers clash
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-municipal-corporation-election-aam-aadmi-party-entry/