अहमदाबाद नगर निगम के आयुक्त और भाजपा नेताओं के बीच जारी शीत युद्ध अब अपने चरमोत्कर्ष पर पहुंच गया है. नए पश्चिम जोन में होने वाली एक मीटींग में बीजेपी के नेताओं और अहमदाबाद नगर निगम आयुक्त के बीच बहस इतनी गर्म हो गई कि कमिश्नर को बीजेपी सदस्यों ने जमकर अपशब्द कह डाले, जिसके बाद नाराज होकर कमिश्नर विजय नेहरा मीटींग छोड़कर चले गए. वहीं कांग्रेसी पार्षदों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब इलाके की किसी भी समस्या को लेकर मीटींग होती है तो फिर सत्तपक्ष के काउंसिलरों को ही क्यों बुलाया जाता है. क्या हम लोग काउंसिलर नहीं या फिर हमें बीजेपी काउंसिलर मानती ही नहीं.
विजय नेहरा को बदलने की मांग
भाजपा पार्षद कमिश्नर विजय नेहरा के कामकाज को लेकर नाराज नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं जानकारी ऐसी भी मिल रही है कि विजय नेहरा सत्तापक्ष के किसी भी बात को नहीं सुनते. गौरतलब हो कि मीटींग में वेजलपुर इलाके में रोड-रास्ता बनाने की मांग को लेकर उग्र बातचीत होने के बाद कमिश्नर नेहरा मीटींग छोड़कर चले गए. ऐसी भी जानकारी मिल रही है कि इससे पहले भी ऐसी एक गुप्त मीटींग का आयोजन किया गया था जिसमें भी नेहरा के खिलाफ बीजेपी के काउंसिलर लामबंद होते हुए नजर आए थे. और बीजेपी हाईकमान्ड से नेहरा को बदलने की मांग की थी.
वेजलपुर के भाजपा पार्षद दिलीप बगारिया और कमिश्नर विजय नेहरा के बीच होने वाली मीटींग में उग्र बातचीत हुई थी. अब ये पूरा मामला बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र पटेल के पास पहुंचा है. बीजेपी सदस्यों ने पटेल से मांग किया है कि जल्द से जल्द नेहरा को बदला जाए.