छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार का एक साल पूरा हो चुका है. NDTV को दिए ईन्टर्व्यु में मुख्यमंत्री बघेलने दावा किया कि छत्तीसगढ़ का विकास मॉडल भविष्य में अन्य राज्यों के लिए प्रेरणा का काम करेगा. देश की अर्थव्यवस्था व मंदी का जिक्र करते हुए उन्होंने दावा किया कि जहां पूरे देश में मंदी का असर देखने को मिल रहा है, वहीं छत्तीसगढ़ पर इस मंदी का कोई असर नहीं पड़ा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि EVM में गड़बड़ी की वजह से ही छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को जीत मिली थी.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, ‘EVM की गड़बड़ी से ही छत्तीसगढ़ में बीजेपी को जीत मिली थी. अगर यहां चुनाव बैलेट पेपर से करवाए जाते तो नतीजे कुछ और होते. बीजेपी EVM की चोरी विधानसभा चुनावों में नहीं करती है क्योंकि अगर चोर हर रोज चोरी करेगा तो पकड़ा जाएगा. अभी नगर निकाय चुनाव के मतदान बैलेट पेपर से हुए, कहीं कोई दिक्कत नहीं आई.’
CM ने नक्सलवाद और कुपोषण की समस्या पर कहा, ‘नक्सलवाद से निपटने के लिए पहले हमें कुपोषण से निपटना होगा क्योंकि अगर बच्चे कुपोषित रहेंगे, महिलाएं कुपोषित रहेंगी तो वो लोग सरकारी योजनाओं तक पहुंच ही नहीं पाएंगे. ऐसे में हमने नक्सल प्रभावित इलाकों में क्लिनिक योजना चलाई है ताकि वहां के लोगों को ज्यादा से ज्यादा स्वस्थ रख सकें और इसमें सरकार को कामयाबी भी मिली है.’
CM भूपेश बघेल ने आगे कहा, ‘शराबबंदी के सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य में शराबबंदी का आंकलन कर रहे हैं. चरणबद्ध तरीके से इसको खत्म किया जाएगा. हम इस फैसले को नोटबंदी की तरह लागू नहीं करेंगे कि लोग मर जाएं. हमें डर है कि हमारे फैसले से कहीं उन लोगों की जान न चली जाए जो इसकी बुरी आदत के शिकार हैं, इसलिए हम अभियान के तहत इसे खत्म करेंगे. 5 साल का एजेंडा है और अभी सिर्फ एक साल ही हुआ है.’
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/crime-rate-increased-in-uttar-pradesh-police-gave-strange-reasoning/