महाराष्ट्र की राजनीति में पिछले 3 दिनों में हुए कई हैरान करने वाले जोड़-तोड़ ने एक के बाद एक कई ट्विस्ट दिए हैं. बीजेपी जहां सरकार बनाने के बाद बहुमत हासिल करने की जद्दोजहद में जुटी हुई है तो विपक्षी खेमा अपने विधायकों को टूटने से बचाने में लगा हुआ है. इसी क्रम में सोमवार तड़के लगभग 5 बजे एनसीपी के दिग्गज नेता छगन भुजबल अपने विधायकों से मिलने होटल हयात पहुंचे. दूसरी तरफ एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा है कि पार्टी के 54 में से 52 विधायक शरद पवार के साथ एकजुट हैं और अजित पवार अब अकेले पड़ गए हैं.
Chhagan Bhujbal, Nationalist Congress Party (NCP): We are here (Hyatt Hotel) to meet our party MLAs. Only one or two of our party MLAs are not here. pic.twitter.com/IpkFgXmKKA
— ANI (@ANI) November 24, 2019
भुजबल ने कहा- मैं यहां अपने विधायकों से मिलने आया हूं. हमारे एक या दो विधायक ही यहां नहीं हैं. बाकी हमारी पूरी संख्या है. बता दें कि महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट से पहले सभी दल अपने-अपने विधायकों को होटल में रखे हुए हैं. विधायकों पर सभी दल कड़ी नजर रख रहे हैं. महराष्ट्र की राजनीति के चाणक्य कहे जाने शरद पवार की पार्टी से विधायक टूटने की संभावना जताई जा रही है. इसी वजह से पार्टी ने अपने सभी विधायकों को एक ही होटल में ठहराया है.
राकांपा विधायक दूसरे होटल में हुए शिफ्ट
अजित पवार के रुख को देखते हुए राकांपा ने अपने सभी विधायकों को होटल रेनेसां से हयात में शिफ्ट कर दिया. राकांपा नेता जितेंद्र आव्हाण ने आरोप लगाया कि होटल में पुलिसवाले सादी वर्दी में घूम रहे हैं. उन्होंने ऐसे ही तीन पुलिसवालों को पकड़ा. उन्होंने संदेह जताया कि पुलिसवाले यहां होने वाली बातचीत भाजपा के नेताओं तक पहुंचा रहे हैं. कांग्रेस नेता अशोक चह्वाण ने भी आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं ने हमारे विधायकों को तोड़ने के लिए होटलों में कमरे बुक करवा रखे हैं। लेकिन, हमारे विधायक एकजुट हैं.